Motivational Speaker Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। पत्नी ने पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। 6 दिसंबर को ही उनकी शादी हुई है और 14 दिसंबर को विवेक बिंद्रा के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा पुलिस में मारपीट का केस दर्ज करवाया है। यह शिकायत नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में दर्ज कराई गई है। विवेक बिंद्रा पर मारपीट का केस दर्ज होने के बाद से ही यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी यानिका के साथ जोर जबरदस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, एक महिला को खींचने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी ही हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
देखिए वीडियो
मोटिवेशनल स्पीकर #विवेकबिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज 6 दिसंबर, 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की. #vivekbindra #NoidaPolice pic.twitter.com/WzBBSvgYmT
— chandan jha (@chandan_jha_11) December 23, 2023
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक ने लिखा कि दूसरों को मोटिवेशनल स्पीच देने वाले विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को इतना मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया। एक ने लिखा कि दुनिया को मोटिवेशन का पाठ पढ़ाने वाले खुद अपनी पत्नी के साथ 10 दिन भी ठीक से नहीं रह पाए। एक ने लिखा कि इतनी दौलत होने के बावजूद और लोगों को ज्ञान देने से क्या फायदा जब खुद के घर में शांति नहीं ला पा रहे हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने पत्नी को बुरी तरह से पीटा, कान का पर्दा फट गया; 6 दिसंबर को हुई थी शादी; भाई बोला-यानिका के पूरे शरीर पर घाव हैं
8 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कान से सुनाई नहीं पड़ रहा था। कई दिनों तक यानिका का अस्पताल में इलाज चला। मारपीट के बाद से… pic.twitter.com/E7yDOqRy5N
— Neha Singh Rathore || नेहा सिंह राठौड़ (@imrowdy_rathore) December 22, 2023
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि श्री विवेक बिंद्रा जो दूसरों को असंभव को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं, वे ‘शालीनता’ भी हासिल नहीं कर सके. एक ने लिखा कि ये किस तरह का लाइफ कोच है जो खुद अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है जिस कारण पत्नी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है, क्या विवेक बिंद्रा के लिए अपनी पत्नी को पीटना वो भी नया जीवन कौशल है?
फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है। विवेक बिंद्रा पर पत्नी को मारने पीटने का आरोप है। @noidapolice #Noida #vivekbindra pic.twitter.com/udWSdbtlTw
— bobby singh chauhan (@Bobbysingh1239_) December 23, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, FIR में विवेक बिंद्रा के साले ने कहा है कि बिंद्रा अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। जब पत्नी यानिक बीच बचाव के लिए पहुंची तो उन्होंने गाली गलौज किया और कमरे में ले जाकर मारपीट भी की। विवेक बिंद्रा पर आरोप है कि मारपीट की वजह से पत्नी यानिक के शरीर पर घाव हो गए हैं, इतना ही नहीं कान से सुनाई देना भी बंद हो गया है।