---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

स्टार क्रिकेटर को जेल से छुड़ाया…नर्जिस खातून और मोहम्मद आमिर का प्यार कैसे चढ़ा परवान? जानें दिलचस्प कहानी

Mohammad Amir Wife: मोहम्मद आमिर की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं। एक वक्त था जब उन्हें जेल जाना पड़ा, करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन फिर आईं नर्जिस खातून, एक वकील, एक्ट्रेस और उनकी सबसे बड़ी ताकत। आइए जानते हैं प्यार, संघर्ष और जीत की ये अनोखी कहानी।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 16, 2025 12:42
Mohammad Amir Wife
Mohammad Amir Wife

Mohammad Amir Wife: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का करियर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन उनकी जिंदगी में सबसे बड़ी ताकत बनीं उनकी पत्नी नर्जिस खातून। नर्जिस सिर्फ एक आम गृहिणी नहीं, बल्कि एक काबिल वकील और मशहूर टीवी एक्ट्रेस भी रही हैं। उन्होंने न सिर्फ आमिर का मुश्किल वक्त में साथ दिया, बल्कि उन्हें जेल से बाहर निकालने में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी यह प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। तो चलिए जानते हैं कैसे नर्जिस खातून की एंट्री ने आमिर की जिंदगी बदल दी और दोनों की शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है।

Mohammad Amir Wife

---विज्ञापन---

कहां की हैं नर्जिस खातून

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद आमिर की पत्नी नर्जिस खातून एक दिलचस्प और प्रेरणादायक शख्सियत हैं। नर्जिस खातून का जन्म यूनाइटेड किंगडम (UK) में हुआ था और वे ब्रिटिश नागरिक हैं। वे पाकिस्तानी मूल की एक सफल वकील हैं, जिन्होंने न केवल अपने करियर में सफलता हासिल की, बल्कि अपने पति मोहम्मद आमिर को भी मुश्किल समय में सहारा दिया। आमिर को 2010 में मैच फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराया गया था और उन्हें ब्रिटेन में जेल भी जाना पड़ा था। उस समय नर्जिस खातून ने अपने कानूनी नॉलिज का इस्तेमाल कर आमिर को बचाने में अहम भूमिका निभाई।

Mohammad Amir Wife

---विज्ञापन---

टीवी इंडस्ट्री में भी कर चुकी हैं काम

नर्जिस खातून सिर्फ एक वकील ही नहीं, बल्कि एक टीवी कलाकार भी रही हैं। उन्होंने ‘बरसों बाद’ और ‘मिल के भी हम ना मिल सके’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है। अपने वकालत करियर के साथ-साथ वे एक्टिंग में भी रुचि रखती थीं। हालांकि, उनकी जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उनकी मुलाकात मोहम्मद आमिर से हुई। उस समय आमिर मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और नर्जिस ने उनकी काफी मदद की। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी हुई और फिर उन्होंने 2016 में शादी कर ली।

Mohammad Amir Wife

मोहम्मद आमिर को कानूनी मदद देने में निभाई अहम भूमिका

नर्जिस खातून को अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में महारत हासिल है, जिससे उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आमिर के बचाव में कानूनी सहायता देने के लिए नियुक्त किया गया था। जब आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जेल हुई, तब नर्जिस ने उनके पक्ष में मजबूत दलीलें पेश कीं। उनकी कोशिशों से आमिर को जल्द ही राहत मिली और उन्होंने दोबारा क्रिकेट में वापसी की। आमिर की जिंदगी में नर्जिस का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है।

Mohammad Amir Wife

शादी के बाद खुशहाल पारिवारिक जीवन

शादी के बाद से मोहम्मद आमिर और नर्जिस खातून का परिवार खुशहाल जीवन बिता रहा है। इसकी तीन बेटियां हैं मिंसा, जोया और आयरा। आमिर अब अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा वे ब्रिटिश पासपोर्ट लेने की भी योजना बना रहे हैं, ताकि वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्थायी रूप से यूके में रह सकें। क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद आमिर अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताते हैं।

Mohammad Amir Wife

आमिर की जिंदगी में नर्जिस का सबसे बड़ा योगदान

मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर विवादों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने अपने खेल से खुद को साबित किया है। 2010 में जब वे सिर्फ 18 साल के थे, तब मैच फिक्सिंग के मामले में उन्हें बैन कर दिया गया था। हालांकि, उनकी पत्नी नर्जिस खातून ने हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया और उनके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी। आज आमिर एक नई जिंदगी बिता रहे हैं, जिसमें उनकी पत्नी का सबसे अहम योगदान है। उनकी यह प्रेम कहानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 16, 2025 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें