Punjab Dancer Viral Video: पंजाब का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डांसर के साथ मारपीट और अभद्रता होती दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद डांसर ने पूरी कहानी बताई। वहीं सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने जब लोगों की मांग को मानने से इंकार कर दिया लोगों ने उस पर हमला कर दिया। किसी तरह उसे बचाया गया। अब डांसर लड़की ने घटना की कहानी बताई है ।
सामने आए वीडियो में एक डांसर स्टेज पर किसी कार्यकम में डांस करती दिखाई दे रही है। बताया गया कि वहां मौजूद लोगों ने लड़की को स्टेज से नीचे उतर कर मेहमानों के बीच जाकर डांस करने के लिए कहा लेकिन डांसर ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोग डांसर पर भड़क गए और अभद्रता करने लगे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लड़की को गिलास फेंककर मारता दिखाई दे रहा है। हालाँकि विवाद बढ़ता देख कई लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे और डांसर को स्टेज से सुरक्षित लेकर चले गए। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं लड़की ने एक इंटरव्यू में बताया है कि लोगों ने मुझे नीचे आकर डांस करने के लिए कहा। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने हमला करने की कोशिश की।
Kalesh b/w a Punjab Model and other guys during stage performance (Context in the clip)
pic.twitter.com/OZQt9PAtv0---विज्ञापन---— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 2, 2024
लड़की डांसर ने आरोप लगाया कि अधिकतर लोग नशे में थे और नीचे आकर डांस करने के लिए कह रहे थे। मैं एक कलाकार हूं। इन्हें लगता है कि पैसे दिए हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि खरीद लिया है। डांस करने के लिए बुलाया है, तो डांस देखो ना कि हाथ पकड़ों और अभद्रता करो।
यह भी पढ़ें : खचाखच भरी ट्रेन में शख्स को लगी टॉयलेट तो बन गया स्पाइडर मैन, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
वहीं वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा कि बिहार होता तो गोली चल जाती। एक ने लिखा कि पैसे के लिए लोगों का क्या क्या नहीं देखना पड़ता है और पैसे वाले कितने घमंडी हो जाते हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये तो सरासर गलत व्यवहार है। पुलिस को इस मामले में शामिल सभी लोगों गिरफ्तार कर लेना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि डांस करने वाली लड़कियों के प्रति कितनी गंदी सोच रखते हैं ये लोग, शर्म आनी चाहिए।