Meerut Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस उस वक्त परेशानी में पड़ गई, जब आरोपी अपनी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उसे खूब समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुआ तब पुलिस ने फिल्मी स्टाइल का रास्ता अपनाया।
मेरठ पुलिस के इस ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अपराधी अपनी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर खड़ा है और तीन गिनने के बाद खुद को ही गोली मारने की धमकी दे रहा है। हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने उसे रोका और बातचीत करने की कोशिश की।
जैसे ही उसका ध्यान हटा तो एक पुलिसकर्मी फिल्मी स्टाइल में अपराधी पर टूट पड़ा और काबू में कर लिया। तमाम पुलिसकर्मी उसके पास पहुंच गए और उसके हाथ पिस्तौल छीन लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसे लेकर पुलिस थाने पहुंच गई। अब इस ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/KumarRajpoot11/status/1751225872567464374
वीडियो पर लोगों की टिप्पणियां
एक ने लिखा कि ये अपराधी तो पुलिस से ही अपनी बात मनवाने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस भी कम फिल्मी नहीं है। यूपी पुलिस के जवान फिल्मों से काफी प्रेरणा लेते हैं और फिल्मों में काम भी करते हैं। एक ने लिखा कि एक अपराधी ऐसा भी है, जो पुलिसवालों के सामने खुद को ही गोली मारने की धमकी दे रहा है। अब इसे पुलिस का खौफ कहें या अत्याचार?
यह भी पढ़ें : गाली देने के बाद शुरू हुई मारपीट, दोनों पैर उठाकर पीटा; दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल
बता दें कि जिस शख्स को पुलिस पकड़ने गई थी उसका नाम राशिद बताया जा रहा है। राशिद पर चोरी-हत्या-लूट के कई मामले दर्ज हैं। जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई तो वह पिस्तौल निकालकर सुसाइड की धमकी देने लगा। बताया गया उसके पास से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं।