Mayo Japan Dance on Trending Song Gulabi Sharara: अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर एक न एक सॉन्ग जरूर ट्रेंड करता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेंडिंग सॉन्ग के साथ वीडियो और रील बनाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भारतीय सॉन्ग ‘गुलाबी शरारा’ ट्रेंड कर रहा हैं। सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय हर दूसरी रील ‘गुलाबी शरारा’ पर बनी दिखाई देती है। ‘गुलाबी शरारा’ का रंग अब सिर्फ भारत तक ही सीमत नहीं है, विदेशी सोशल मीडिया स्टार भी इस ट्रेंडिंग सॉन्ग पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला जापान से सामने आया है, यहां की फेमस सोशल मीडिया स्टार ‘मायो जापान’ का ‘गुलाबी शरारा’ पर डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
जापान से ‘गुलाबी शरारा’
इस वायरल वीडियो में मायो जापान में पीली रंग की लाल छीट वाली साड़ी पहने और दो चोटी बनाए हुए दिखाई दे रही हैं। अपने इस क्यूट लुक के साथ मायो जापान ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘गुलाबी शरारा’ पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। मायो के डांस मूव्स बहुत ही सिंपल और अट्रेक्टिव हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मायो ने कैप्शन में लिखा- ‘जापान से गुलाबी शरारा’। अगर आप उनका ये डांस वीडियो एक बार देख लेंगे तो, आपको इसे बार-बार देखने का मन करेगा। शायद यही कारण है कि फैंस के साथ-साथ इस गाने के सिंगर इंदर आर्य भी मायो के इस वीडियो से काफी प्रभावित हुए। सिंगर इंदर आर्य ने मायो के इस डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने मायो को टैग करते हुए ‘Thank you so much’ लिखा है।
यह भी पढ़ें: जब फिजिक्स पढ़ाने वाली टीचर ने ‘गुलाबी शरारा’ पर किया बच्चों के साथ डांस
कौन है मायो जापान?
ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘गुलाबी शरारा’ पर मायो का ये डांस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, मायो जापान एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टॉर हैं। वो जापान के साथ-साथ भारत में काफी फेमस है। मायो जापान हिन्दी और जेपनीज भाषा में वीडियो बनाती है। उनके यूट्यूब चैनेल पर 3.1 मिलियन Subscribers है। मायो अक्सर ही हिन्दी के ट्रेंडिंग सॉन्ग पर डांस वीडियो बनाती रहती हैं।