---विज्ञापन---

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की वजह से टूट गई शादी! वोट ना डालने पर हुआ घमासान

Viral News : अमेरिका में चुनाव में मतदान ना करने के बाद एक लड़की ने अपने मंगेतर से शादी तोड़ने की बात कह दी। सोशल मीडिया पर इस लड़की का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 6, 2024 09:43
Share :

Viral News : पूरी दुनिया में इस बात का इंतजार चल रहा है कि आखिर अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनने वाला है। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं जबकि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हैं। 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 5 नवंबर को खत्म हुआ अब नतीजों की बारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेडिट पोस्ट में, एक 26 वर्षीय महिला ने दावा किया कि वह अपने मंगेतर के मतदान में शामिल न होने के कारण उससे सगाई तोड़ना चाहती थी। महिला ने लिखा कि मेरे 26 साल के मंगेतर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने की योजना नहीं बना रहे। मैं नैतिक संकट से गुजर रही हूं।

---विज्ञापन---

‘मैं ऐसे भविष्य से डरती हूं’

महिला ने लिखा कि उसने सिर्फ इसलिए वोट डालने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं था। हमारे राजनीतिक विचार काफी हद तक एक जैसे हैं इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि वह इस वोट को छोड़ने के बारे में इतना उदासीन क्यों है? उसने आगे लिखा कि मैं एक महिला हूं और फ्लोरिडा में रहती हूं और मैं एक ऐसे भविष्य से डरती हूं जो हमारे अधिकारों को और भी अधिक प्रतिबंधित करता है।

My (26f) fiance (26m) isn’t planning on voting for the US Presidential elections. I am having a moral crisis. Is ending our engagement over this dramatic?
byu/throwawaysadfaceidk inrelationship_advice

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला का यह पोस्ट वायरल हो गया है, जिस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आप उसके कार्यों, व्यवहारों या विकल्पों को नियंत्रित नहीं करते, केवल अपने ही को नियंत्रित करते हैं। अगर आपके लिए किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना इतना महत्वपूर्ण है जो वोट देता है तो आपको उससे नाता तोड़ लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी चाचा की ब्रिटिश दुल्हन को मौत का डर क्यों? पत्थरों की मार! क्या है पूरा मामला

एक अन्य ने लिखा कि उसको अल्टीमेटम ना दें, क्योंकि अल्टीमेटम से नाराजगी पैदा होती है। उसे साफ-साफ बता दें, “मैं खुद को लंबे समय तक ऐसे किसी व्यक्ति के साथ नहीं देख सकती जो वोट नहीं देगा, खासकर ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव में।” एक अन्य ने लिखा कि राजनीति को कम से कम अपनी व्यक्तिगत जिंदगी से दूर रखना चाहिए।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 06, 2024 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें