Man tries to climb Instagram’s famous Stairway to Heaven: सोशल मीडिया के दौर में आजकल कुछ नया करने के चलते यूथ अंतरंगी हरकतें करते हुए देखे जाते हैं। इसमें कई लोग तो फेमस होने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं झिककते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो दिखाई देते हैं, जिसमें चलती ट्रेन से कूदना, जानलेवा बाइक स्टंट और समुंद्र के किनारे जोखिम भरे स्टंट किए जाते हैं। ऑस्ट्रिया से ऐसा एक ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स इंस्टाग्राम पर फेमस स्वर्ग की सीढ़ी पर चढ़ता है, इस दौरान बैलेंस बिगड़ने के चलते वो 300 फीट गहरी खाई में खाई में जा गिरता है और उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है।
90 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिरकर मौत
बताया जा रहा है कि ब्रिटिश पर्यटक की ऑस्ट्रियाई पर्वत पर एक नैरो सीढ़ी पर चढ़ते समय 90 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिरने के बाद मृत्यु हो गई। यह प्लेस इंस्टाग्राम के लिए फोटो लेने वालों लिए बहुत लोकप्रिय है। बता दें कि इसका नाम हवाई सीढ़ी है, जिसे स्थानीय रूप से ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ कहा जाता है।
अकेला ही चढ़ा था शख्स स्वर्ग की सीढ़ी
वहीं, पुष्टी गई है कि 42 वर्षीय व्यक्ति अकेले ही सीढ़ी पर चढ़ने गया था, इस दौरान वह 300 फीट ऊंची सीढ़ी से फिसल गया और नीचे घाटी में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस अधिकारी और बचाव हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उस व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। बचावकर्मियों ने उसका शव बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष की लापरवाही से इनकार किया है।
चढ़ाई चार स्टेप्स में की जाती है पूरी
डैचस्टीन इलाके की पर्यटक वेबसाइट द्वारा इस स्वर्ग की सीढ़ी को चढ़ाई के शौकीनों के लिए ज़्विसेलेल्म पर नए शीर्ष आकर्षण के रूप में विशेष रूप से प्रचारित किया गया है। इसमें कहा गया है कि चढ़ाई चार स्टेप्स में की जाती है। पैनोरमा-सीढ़ी अपनी 40 मीटर की दूरी के साथ वाया फेरेटास के सभी प्रशंसकों के लिए नया शीर्ष आकर्षण है। इसके अलावा वेबसाइट पर चेतावनी दी गई है कि चढ़ाई केवल अनुभवी पर्वतारोहियों के लिए है और इसे हल्के मौसम व शांत हवा की स्थिति में किया जाना चाहिए।