---विज्ञापन---

Viral Video: लड़के ने लड़की के मुंंह में थूक दिया गोलगप्पे का पानी, देख रह गया ठेले वाला

Man Spitting Golgappa Water in Partners Mouth: वायरल वीडियो में एक लड़का लड़की के मुंह में गोलगप्पे का पानी थूकता नजर आ रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 24, 2023 19:25
Share :
man spitting golgappa water in partners mouth goes viral
man spitting golgappa water in partners mouth goes viral

Man Spitting Golgappa Water in Partners Mouth: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। रील्स की दीवानगी में लोगों को ये भी ध्यान नहीं रहता कि उनकी ओर से किए जाने वाला एक्ट किस तरह का है और उससे क्या असर पड़ सकता है। कुछ इसी तरह का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का अपनी दोस्त के साथ गोलगप्पे खाने जाता है। इसके बाद जब वह अपनी पार्टनर को इसे खिलाता है तो वह इनकार कर देती है। इसके बाद लड़की एक गोलगप्पे को उठाकर फोड़ती है और अपने मुंह में रख लेती है। फिर लड़का अपने मुंह में पानी भरकर लड़की के मुंह में थूक देता है। इसे देख ठेले वाला भी दंग रह जाता है।

---विज्ञापन---

एक्स पर ‘desi mojito’ नाम के यूजर ने शेयर द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- “ये सही तरीका है गोल गप्पे खाने का।” वीडियो के सामने आने के बाद यह 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि इस अजीबोगरीब वीडियो को देखकर नेटिजंस भड़क उठे। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इस एक्ट की निंदा करते हुए घृणित बताया है।

विशेष नाम के यूजर ने लिखा- कल को लोग रजनीगंधा खाकर मुंह में थूकेंगे। एक यूजर मनोज पी ने लिखा- मुझे लगता है कि ठेले वाला अपना ठेला लेकर दूसरी जगह चला गया होगा।

news24 Whatsapp channel

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आकर वायरल हुए हों। इससे पहले दिल्ली मेट्रो में एक कपल ऐसी ही हरकतों के लिए चर्चित हुआ था। ट्रेन में चढ़ने के दौरान दोनों अश्लील हरकत करते नजर आ रहे थे। फुटेज में लड़के को लड़की के मुंह में कोल्ड ड्रिंक थूकते हुए दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो से नाराज हो गए। उन्होंने खासी नाराजगी जताई।

ये भी पढ़ें: Watch Video: रबड़ के टायर्स वाली ट्रेन, वीडियो देख यूजर्स बोले- पायलट कहीं रोड पर न चलाने लग जाए

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 24, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें