Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स रिवाल्वर से फीता काटता दिखाई दे रहा है। शुरुआत में पहनावा देखकर दावा किया गया कि ये कोई स्थानीय नेता हैं लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने पड़ताल की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है।
रिवाल्वर से फीता काटा, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर का बताया जा रहा है। वीडियो में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए एक शख्स पहुंचा। उसने कैंची की जगह रिवाल्वर से फीता काटा, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की जांच की। पता चला कि ये कोई नेता नहीं बल्कि अर्धसैनिक बल का जवान है।
पुलिस ने इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान लिया और बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स अर्धसैनिक बल का जवान है, जो एक दिन की छुट्टी पर गांव पहुंचे थे। फीता काटने के लिए फायरिंग कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हुआ तो बवाल खड़ा हो गया।
देखिए वीडियो
---विज्ञापन---— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) March 2, 2024
पुलिस ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लेकर हर्ष फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया गया है और मामले की जानकारी विभाग को भी दे दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ने लिखा कि ये समाज में पाई जाने वाली अलग ही तरह की सोशेबाजी वाली प्रजाति है। अम्बेडकरनगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन “रिवाल्वर से फ़ीता काट कर” किए हैं। अरे भाई, इससे कौन सा रौला बन जाएगा? एक ने लिखा कि चलाने वाला तो ठीक है, पर सामने खड़े लोग भी बड़े हिम्मती हैं।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अब अर्धसैनिक बल के जवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस तरह रिवाल्वर से उद्घाटन करना भारी पड़ गया है।