TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

महारानी की छड़ी बेचने की कोशिश कर रहा था शख्स, पहुंच गया जेल; जानिए क्यों?

Claim to sell Queen Elizabeth II's walking stick : एक शख्स ने एलिजाबेथ द्वितीय महरानी की 'छड़ी' बेचने की कोशिश की, हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जानिए क्यों ?

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 'छड़ी' बेचने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार (Photo Source: royal.uk)
Claim to sell Queen Elizabeth II's walking stick : एक शख्स ऑनलाइन महारानी की छड़ी बेचने की कोशिश कर रहा था। उसने दावा किया था कि छड़ी यूनाइटेड किंगडम की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा उपयोग में ली गई थी। लोगों ने इसे खरीदने के लिए खूब दिलचस्पी दिखाई। इसकी कीमत हजारों में पहुंच गई थी लेकिन यह डील हो पाती उससे पहले ही पुलिस ने सारा खेल बिगाड़ दिया। दक्षिणी इंग्लैंड के हैम्पशायर के 26 साल के ड्रू मार्शल ने ऑनलाइन 'महारानी की छड़ी' बेचने की कोशिश की। उसने दावा किया कि वह विंडसर कैसल में एक वरिष्ठ फुटमैन था और "एंटलर वॉकिंग स्टिक" की बिक्री से मिला पैसा एक कैंसर अनसंधान में दिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि नीलामी की रकम 540 पाउंड (56,953.95 रुपये) तक पहुंच गई थी। हालांकि जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस डील की जांच शुरू की तो पता चला कि खरीददारों को धोखा देने की कोशिश हो रही है। 26 साल के ड्रू मार्शल का दावा गलत है और वह लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद इस शख्स को जेल की हवा खानी पड़ी। यह भी पढ़ें : Video : जज के सामने बना था ‘सुपरमैन’, अब थूक भी न सके इसल‍िए स‍िर से पांव तक बांधा जांच में 'एलिजाबेथ से जुड़ी छड़ी' समेत कई दावे गलत पाए गए तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। कोर्ट ने आरोपी को धोखाधड़ी का दोषी पाया और 12 महीने की सजा सुनाई। कहा गया कि ड्रू मार्शल ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत का इस्तेमाल एक नकली चैरिटी नीलामी के माध्यम से जनता को चकमा देने की कोशिश करने के लिए किया, हालांकि वह सफल हो पाता, उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर महिला के निजी पलों का वीडियो वायरल, बनाने वाली ट्रोल, देख चुके हैं 2 करोड़ से ज्यादा लोग  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.