---विज्ञापन---

आधी रात को धमाकों और झटकों ने फैलाई दहशत, 300 लोगों ने छोड़ा घर; केरल में चौंकाने वाला मामला

Kerala News in Hindi: केरल के मलप्पुरम जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने आधी रात को कुछ आवाजें सुनीं। जिसके बाद लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है। उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। मामला क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 30, 2024 16:43
Share :
Kerala news in Hindi

Kerala News: केरल के मलप्पुरम जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के अन्नक्कल्लू इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने मंगलवार रात को धमाकों जैसी कई आवाजें सुनीं। भूकंप के भी हल्के झटके महसूस किए। जिसके बाद 300 लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गांव के लोगों का कहना है कि रात के सन्नाटे के बीच जैसी ही अजीब आवाजें आने लगीं, ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पूरे गांव में अब भी दहशत का माहौल है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद गांव के 85 परिवारों के 300 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर भेजा है।

यह भी पढ़ें:घर के बाहर ब्रश कर रहा था ताइक्वांडो खिलाड़ी, पड़ोसी ने तलवार से काट डाली गर्दन; जानें वजह

---विज्ञापन---

जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को गांव वालों ने रात को ही सूचित कर दिया था। जिसके बाद अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। लोगों को फिलहाल अस्थायी तौर पर एक नजदीकी स्कूल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक लोगों ने जानकारी दी है कि धमाके जैसी आवाजें एक नहीं, 3 बार सुनी हैं। पहली आवाज रात को सवा 9 बजे आई। इसके बाद सवा 10 और पौने 11 बजे लोगों ने फिर डरावनी आवाजें सुनीं। एक से दो किलोमीटर के इलाके में यह सब हुआ। जिसके बाद लोगों में डर पैदा हो गया। अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। ये आवाजें कहां से आईं, इसका पता लगाया जा रहा है?

अभी नहीं हो पाई पुष्टि

अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसी बीच कुछ ग्रामीणों के सुबह के समय घर लौटने की जानकारी भी मिली है। प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए हैं। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि धमाके जैसी आवाजें सही थीं या नहीं। भूकंप आया था या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। अधिकारी मामले को लेकर सतर्क हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। ग्रामीणों के बीच दहशत देखी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः  नशेड़ी युवती ने मचाया हड़कंप! 20 लोग HIV पॉजिटिव, पत्नियां भी हुईं संक्रमित

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 30, 2024 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें