Kerala News: केरल के मलप्पुरम जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के अन्नक्कल्लू इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने मंगलवार रात को धमाकों जैसी कई आवाजें सुनीं। भूकंप के भी हल्के झटके महसूस किए। जिसके बाद 300 लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गांव के लोगों का कहना है कि रात के सन्नाटे के बीच जैसी ही अजीब आवाजें आने लगीं, ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पूरे गांव में अब भी दहशत का माहौल है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद गांव के 85 परिवारों के 300 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर भेजा है।
यह भी पढ़ें:घर के बाहर ब्रश कर रहा था ताइक्वांडो खिलाड़ी, पड़ोसी ने तलवार से काट डाली गर्दन; जानें वजह
जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को गांव वालों ने रात को ही सूचित कर दिया था। जिसके बाद अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। लोगों को फिलहाल अस्थायी तौर पर एक नजदीकी स्कूल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक लोगों ने जानकारी दी है कि धमाके जैसी आवाजें एक नहीं, 3 बार सुनी हैं। पहली आवाज रात को सवा 9 बजे आई। इसके बाद सवा 10 और पौने 11 बजे लोगों ने फिर डरावनी आवाजें सुनीं। एक से दो किलोमीटर के इलाके में यह सब हुआ। जिसके बाद लोगों में डर पैदा हो गया। अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। ये आवाजें कहां से आईं, इसका पता लगाया जा रहा है?
STORY | Nearly 300 people shifted out of Kerala village after hearing ‘explosion-like’ sounds
---विज्ञापन---READ: https://t.co/5mG7gEHbsg pic.twitter.com/xLdwEvA5Xn
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2024
अभी नहीं हो पाई पुष्टि
अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसी बीच कुछ ग्रामीणों के सुबह के समय घर लौटने की जानकारी भी मिली है। प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए हैं। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि धमाके जैसी आवाजें सही थीं या नहीं। भूकंप आया था या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। अधिकारी मामले को लेकर सतर्क हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। ग्रामीणों के बीच दहशत देखी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः नशेड़ी युवती ने मचाया हड़कंप! 20 लोग HIV पॉजिटिव, पत्नियां भी हुईं संक्रमित