---विज्ञापन---

Corn Pancake Recipe: वेट लॉस जर्नी के दौरान नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक कॉर्न पैनकेक, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: पैन केक एक ऐसी डिश है जिसको लोग आमतौर पर ब्रेकफास्ट में खाना पसंद करते हैं। इसकी कई सारी वैराइटीज मौजूद हैं जैसै- आलू पैनकेक, नूडल्स पैनकेक, फ्रूट पैनकेक, आटा पैनकेक और मैदा पैनकेक आदि। लेकिन क्या कभी आपने कॉर्न पैनकेक बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कॉर्न पैनकेक […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Aug 12, 2022 13:35
Share :

नई दिल्ली: पैन केक एक ऐसी डिश है जिसको लोग आमतौर पर ब्रेकफास्ट में खाना पसंद करते हैं। इसकी कई सारी वैराइटीज मौजूद हैं जैसै- आलू पैनकेक, नूडल्स पैनकेक, फ्रूट पैनकेक, आटा पैनकेक और मैदा पैनकेक आदि। लेकिन क्या कभी आपने कॉर्न पैनकेक बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कॉर्न पैनकेक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। कॉर्न प्रोटीन जैसे सेहतमंद गुणों से भरपूर होता है। इसलिए इस टेस्टी और हेल्दी डिश को आप वेट लॉस जर्नी के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में झटपट बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कॉर्न पैनकेक बनाने की रेसिपी-

कॉर्न पैनकेक्स बनाने की सामग्री-
-2 कप उबले हुए मक्का के दानें
-1 टीस्पून लहसुन पाउडर
-1 टेबलस्पून स्मोक्ड पेपरिका
-1 टेबलस्पून काजुन मसाला मिक्स्चर
-नमक स्वादानुसार
-½ टीजस्पून चिली फ़्लेक्स
-1 बारीक कटी लाल शिमला मिर्च
-2/3 कप मैदा
-1 कप दूध
-कटा हुआ धनिया पत्ता
-1 टेबलस्पून बेकिंग पाउडर
-1 नींबू का रस
-1 कटी प्याज
-बटर या ऑलिव ऑयल
-कद्दूकस किया चीज़
सालसा के लिए-
-3 कटे टमाटर
-1 हरी शिमला मिर्च
-1 क्यूब्स में कटी लाल प्याज़
-हरा धनिया 1 बंच
-नींबू का रस 1
-6 कली लहसुन
-नमक और काली मिर्च

---विज्ञापन---

कॉर्न पैनकेक्स बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में मक्का, लहसुन पाउडर और लाल शिमला मिर्च डालें।
इसके साथ ही आप इसमें शिमला मिर्च, आटा, काजुन मसाला, नमक और चिली फ़्लेक्स डालें और अच्छे से मिला लें।
फिर आप इसमें दूध और पानी डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
इसके बाद आप इसमें हरा धनिया, बेकिंग पाउडर, प्याज़ और लेमन जेस्ट डालें।
फिर आप इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर बैटर तैयार कर लें।
इसके बाद आप एक पैन में बटर या ऑलिव ऑयल डालकर गर्म करें।
फिर आप इस पर एक टेबलस्पून बैटर डालें और एक समान फैला लें।
इसके बाद आप इसको दोनों तरफ से तल लगाकर सुनहरा होने तक पका लें।
फिर आप इसके ऊपर कसा हुआ चीज डालें और थोड़ी देर तक पका लें।
इसके बाद आप सालसा की सारी सामग्री को एक साथ पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें।
फिर आप तैयार पैनकेक स्टैक ऊपर ये पेस्ट डालें या साथ में रखकर सर्व करें।
अब आपका टेस्टी और हेल्दी कॉर्न पैनकेक बनकर तैयार हो चुका है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Attri

First published on: Aug 12, 2022 01:35 PM
संबंधित खबरें