UP Mainpuri Video Viral : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजस्व टीम के साथ गई पुलिस के सामने दो गुटों की महिलाओं के बीच मारपीट हुई। पुलिस दोनों गुटों में बीच बचाव करती रही, लेकिन उनके सामने ही जमकर लात-घूंसे और चप्पल चले। इस दौरान एक गुट की महिलाएं बाल और साड़ी पकड़कर दूसरे गुट की महिला को खींच ले गईं।
जानें क्या है मामला?
यह घटना मैनपुरी सदर कोतवाली के संसारपुर गांव की है। दो गुटों में पिछले कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा है। इस मामले को सुलझाने के लिए राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और जमीन की पैमाइश करने लगी। इस दौरान दोनों गुटों की महिलाओं के बीच पहले मुंह से नोकझोंक हुई और फिर आमने-सामने आ गईं।
यह भी पढ़ें : Hathras: कॉलेज में गुथमगुत्था, प्रिंसिपल ने बाबू को जूते से पीटा, सामने आया Video
पुलिस के सामने चले जमकर चप्पल जूते, बाल-साड़ी खींचकर ले गईं महिलाएं, देखें Video pic.twitter.com/2RF9nwsAzN
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) November 9, 2024
महिलाओं में जमकर हुई मारपीट
राजस्व टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौके पर गए थे। पुलिसवालों ने दोनों गुटों की महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान महिलाओं ने चप्पल निकाल ली और दूसरे गुट की महिला को जमकर पीटा। इसके बाद कुछ महिलाओं ने दूसरी गुट की एक महिला के बाल और साड़ी को खींचा और कुछ दूर तक खींचती हुई लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें : 300 एनकाउंटर कर चुके बिहार के असली सिंघम प्रशांत कुमार कौन? जो बन सकते हैं UP के नए DGP
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिसवालों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन जब मामला बढ़ गया तो वे भी पीछे हो गए। इस दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी मौके पर नहीं थी। इस दौरान किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे से कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इस मामले में किसी गुट ने तहरीर दी है या नहीं।