---विज्ञापन---

महाकुंभ में साधुओं ने एक शख्स को ढोंगी बता पीटा, वीडियो में सामने आई सच्चाई

Maha Kumbh Viral Video : महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को 'ढोंगी' बताकर साधुओं ने उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, कपड़े निकालकर धर्म की भी जांच की गई।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 16, 2025 17:10
Share :

Maha Kumbh Viral Video : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े इस धार्मिक आयोजन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी आयोजन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि साधुओं ने एक शख्स को पकड़ा जो काले कपड़े में बाबा बनकर घूम रहा था और वह दूसरे धर्म का था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स को घेरकर कई साधु खड़े हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाबाओं के जैसे कपड़े पहने एक शख्स को साधुओं ने पकड़ रखा है। उसके कपड़े और सिर की टोपी को निकाल दिया। बाबा आक्रोश में आकर उसको थप्पड़ भी मारने लगे। एक अन्य साधु ने बीच-बचाव करते हुए शख्स को बचा लिया और उससे पूछताछ करने लगा।

---विज्ञापन---

कुछ देर की पूछताछ में शख्स ने मान लिया कि वह साधु नहीं है बल्कि साधु बनकर घूम रहा है। इसके बाद लोगों ने मिलकर शख्स का पजामा उतार कर यह जांच करने की बात कही कि वह किस धर्म का है। बाबाओं ने जब शख्स का पजामा उतारकर चेक किया तो पता चला कि वह मुसलमान है। शख्स ने काले रंग के कपड़े पहने थे, माथे पर चंदन का टीका था। इसके साथ ही शख्स गले में कई मालाएं पहने हुए था लेकिन अघोरियों ने तुरंत पकड़ लिया कि वो एक ढोंगी है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Prayagraj Hub || Parm Pandit (@prayagrajhub01)


पूछताछ में शख्स ने बताया कि घर और परिवार को पालने के लिए वह यह काम कर रहा था। वह लोगों को ठगता था और उनसे पैसे ऐंठता था। इंस्टाग्राम अकाउंट prayagrajhub01 पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 43 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें : 16 जनवरी को पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद? सिम्पसन्स ने की भविष्यवाणी, जानें सच्चाई

वीडियो पर आ रहे कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस तरह के कई प्राणी कुंभ में देखने को मिल जाएंगे। एक अन्य ने लिखा कि सोचो, इस महाकुंभ में ना जाने कितने बाबा इस तरह के पहुंचे होंगे। अपनों को सावधान कीजिए। एक अन्य ने कई सारे ढोंगी इसमें पहुंचे होंगे। हम सभी को बचकर रहना है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे लगता है कि ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर खाने-पीने के लिए कुछ नहीं है तो मांग लो, सब देंगे।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 16, 2025 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें