IIT Wale Baba Viral Video : महाकुंभ में पहुंचे IIT वाले बाबा जमकर वायरल हुए। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करने वाले और ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ गई थी लेकिन अब इस बाबा को लेकर लोग बेहद कन्फ्यूज हैं। IIT वाले बाबा उर्फ अभय सिंह को लेकर अखाड़े की तरफ से कहा गया कि वह कोई बाबा नहीं हैं बल्कि फर्जी हैं और नशेड़ी है। इसी बीच अभय सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को भगवान का अवतार बता रहे हैं।
वायरल क्लिप में, “IIT वाले बाबा” उर्फ अभय सिंह दावा कर रहे हैं कि भगवान महादेव ने उनसे बात की और उन्हें बताया कि वे विष्णु हैं। 41 सेकंड के वीडियो में अभय सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं, “मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। क्या आप मेरी बात तभी मानेंगे जब मैं सारी शक्तियां ले लूंगा? फिर मैं सुदर्शन से सबको मार डालूंगा। अगर आप सुदर्शन से नहीं मारे गए तो मैं आपको त्रिशूल से मार डालूंगा।”
वीडियो में अभय सिंह यह भी कह रहे हैं कि जब मैं सारी शक्तियां ले लूंगा और खुद को साबित कर दूंगा, तब मानोगे तुम लोग? तब मानने का फायदा ही क्या होगा? फिर तो मैं सबको सुदर्शन से काट दूंगा। नहीं तो त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझे।
यहां देखें वीडियो
He’s no Sadhu
He’s no Baba---विज्ञापन---He’s a Drug Addict who thinks Bhagwan Shiv talks to him and said he’s incarnation of Bhagwan Vishnu.
He’s not a Bhakt, he thinks he is God with supreme powers.
He needs a psychiatrist. pic.twitter.com/Jyyq0961k0
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 19, 2025
अभय सिंह का यह वीडियो देखकर लोगों का माथा ठनक गया है। लोग हैरान हैं कि जो शख्स खुद को सन्यासी और बाबा कहता था और खुद को भगवान भी समझता है? सोशल मीडिया पर अभय सिंह के इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इन्हें फ्रॉड कह रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये नशे के आदी हैं और ये कुछ भी बोलते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या IITian Baba के जूना अखाड़ा में प्रवेश पर लगी रोक? जानिए बाबा ने इस पर क्या कहा
वहीं NDTV से बात करते हुए जूना अखाड़े के महंत करणपुरी ने IIT वाले बाबा को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि वो तो आवारा-मवाली और ढोंगबाज है। करणपूरी महराज ने कहा कि वो कोई साधु नहीं था, ना ही अखाड़े का था, वो बस जगह-जगह रुकता और खाता था। वह कुछ भी बक देता था। वह बहुत गलत व्यक्ति था। उसे मारकर अखाड़े से भगा दिया। वह संन्यासी भी नहीं था क्योंकि वह गृहस्थ था।