Madhya Pradesh Explosion: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। इस बलास्ट में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। खबर लिखे जाने तक 11 लोगों की मृत्यु और 60 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ है, वहीं पास में ITI कॉलेज में बच्चे पढ़ाई कर थे। ब्लास्ट के बाद भगदड़ मच गई, जिसका वीडियो सामने आया है।
News24 के पत्रकार राकेश चतुर्वेदी ने बताया गया कि घटनास्थल के बाद ITI कॉलेज में भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में छात्र वहां मौजूद थे। आईटीआई कॉलेज वाइस प्रिंसिपल शुभम मिश्रा ने बताया कि कॉलेज में छात्र मौजूद थे, उसकी वक्त धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुन छात्रों में भगदड़ मच गई।
घटना स्थल के पास मौजूद सरकार ITI कॉलेज में भगदड़
Video: Rakesh Chaturvedi/ news24 pic.twitter.com/XbO8K8FMk1
---विज्ञापन---— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) February 6, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर धमाका हुआ, वह ITI कॉलेज के पास में ही था। जाहिर है कि यहां असर भी अधिक हुआ होगा। वीडियो में छात्रों को भयभीत होकर भागते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, ब्लास्ट के कई भयभीत कर देने वाले वीडियो सामने आये हैं। आसामन में उठे धुएं के गुबार को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ब्लास्ट कितना खतरनाक है।
VIDEO | Madhya Pradesh firecrackers factory blast: "The fire broke out at a firecrackers factory in Harda. Several people, approximately 20-25 people, were injured in the blast. Rescue operation is underway. SDRF and NDRF teams have also been called," says Harda Collector Rishi… pic.twitter.com/djmVSmOCcD
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2024
इस ब्लास्ट के बाद करीब 13 किमी तक लोगों को घटना का एहसास हुआ है। इस घटना के बाद 60 से अधिक घर जल गए और 100 से अधिक घरों को खाली करवाया गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य चल रहा है। आग बुझाने के बाद अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, तब यह साफ हो पायेगा कि कितने मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।
#हरदा मे हृदय विदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ । 🙏🙏#हरदा #harda#हरदा #MadhyaPradesh #मध्य_प्रदेश pic.twitter.com/zvvrPeAStw
— बैजनाथ सेन بیجناتھ سین (@SenBaijnath) February 6, 2024
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना दु:खद है।
सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया। 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल,… pic.twitter.com/tg8ioJJrpl
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 6, 2024
वहीं सीएम मोहन यादव का कहना है कि सूचना मिलते ही हमने तुरंत जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया। 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना की गईं। घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।