नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के एक शॉट ने करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल तोड़ दिया। सूर्या इस मुकाबले में अजीब तरह से आउट हो गए। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्या को लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज यश ठाकुर ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर झटका दिया।
स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई गेंद
ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए यश ने पहली गेंद डाली तो सूर्या ने इसे अपने सिग्नेचर शॉट में से एक खेलकर घुटनों पर बैठकर लॉन्ग लेग की ओर उड़ाना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। बड़ा झटका देख सूर्यकुमार यादव जमीन पर ही बैठे रह गए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ 103 रन ठोकने वाले सूर्या इस मैच में 9 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या का विकेट यश और एलएसजी टीम के लिए बहुत बड़ा मोमेंट साबित हुआ। मैच यहां से बदलता चला गया।
Suryakumar Yadav outside Wankhede this season
Runs – 145
Avg – 18
SR – 128---विज्ञापन---Minnow Basher + Flat track bully SKY is not even 10% of Abraham Benjamin De Villiers #LSGvsMI pic.twitter.com/TpwxUWPKqy
— Aarav (@sigma__male_) May 16, 2023
बिखरती चली गई एमआई की बल्लेबाजी
इसके बाद मोहसिन खान ने नेहाल वढेरा को 16 रन पर आउट कर मुंबई इंडियंस को एक और झटका दिया। जबकि 18वें ओवर में यश ने विष्णु विनोद को भी 2 रन पर चलता कर दिया। निकोलस पूरन ने बाउंड्री पर विष्णु का शानदार कैच पकड़ा। हालांकि इसके बाद टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 19वें ओवर में नवीन उल हक की गेंदों पर जमकर कुटाई करते हुए 19 रन जड़े, लेकिन वे और कैमरून ग्रीन मोहसिन खान के लास्ट ओवर में मात खा गए। मोहसिन ने शानदार डेथ बॉलिंग करते हुए इस ओवर में 11 रन बचाए और महज 5 रन दिए। इसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद ये मुकाबला हार गई। ईशान किशन ने 39 गेंदों में 59 और रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 37 रन जड़े।
Thundering Thakur ⚡️sends SKY back to the pavilion 🔻☝️#MIvLSG #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @LucknowIPL pic.twitter.com/DdKXfo3zaL
— JioCinema (@JioCinema) May 16, 2023
एमआई के लिए चुनौतीपूर्ण हुई राह
इस हार के बाद मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। एमआई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया है। उसे हर हाल में अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा।