Thief Viral Video : सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो में अपराधी, अपराध करते दिखाई देते हैं तो कुछ में चोर चोरी करते दिखाई देते हैं। इस वक्त एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें चोरों का समूह चलते ट्रक से सामान चुराता दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रहा है। इस दौरान दो लोग ट्रक पर चढ़े हुए दिख रहे हैं जबकि शख्स ट्रक के पीछे बाइक लेकर चल रहा है। कुछ देर बाद चोर ट्रक में रखे सामान को बाहर निकालने में कामयाब हो गए और सामान को हाईवे पर ही फेंक दिया।
हाईवे पर सामान फेंकने के बाद एक चोर चलते ट्रक से बाइक पर उतर गया और फिर दूसरा भी बाइक के जरिए उतर गया। पीछे से आ रहे किसी कार सवार ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो आगरा-मुंबई हाईवे पर मक्सी के पास का है।
America : The Fast And Furious 11 will be the ultimate
---विज्ञापन---Indian chor : hold my pulser pic.twitter.com/9b6PN0MCqe
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) May 25, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसे ही चोरी करने के बाद ये लोग गली-गली घूमकर सामान को सस्ते दाम में बेचते हैं। एक ने लिखा कि अमेजॉन से किया गया ऑर्डर इन चोरों ने खा लिया, अब कैसे पहुंचेगा सामान? एक ने लिखा कि उस शख्स को सलाम है, जो ट्रक ड्राइवर को बताने और पुलिस को आगाह करने की जगह वीडियो ही बनाता रहा।
यह भी पढ़ें : ‘साहब, मुझे मेरी बीवी से बचा लो’, पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ट्रक ड्राइवर और चोरी करने वाले आपस में मिले हुए हैं, ये लोग जानबूझकर चोरी करवाते हैं। एक अन्य ने लिखा कि इन लोगों के पास इतनी हिम्मत है, ताकत है और टैलेंट है तो ईमानदारी से काम करके क्यों नहीं कमा रहे हैं?