नई दिल्ली: मशहूर साहित्यकार कौसर सिद्दीकी (ऊपर तस्वीर में बाईं ओर) और लेखक-निर्देशक रूमी जाफरी (तस्वीर में दाईं ओर) के पिता को ‘बाल साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार उन्हें 30 जुलाई को कलकत्ता में प्रदान किया गया। उन्होंने अपनी पुस्तक ‘चराग़ फूलों के’ के लिए यह पुरस्कार जीता। यह पुस्तक एक बाल कविता संग्रह है।
---विज्ञापन---
चूंकि कौसर सिद्दीकी 90 साल के हैं, इसलिए उनकी ओर से परिवार के एक सदस्य ने पुरस्कार प्राप्त किया।
---विज्ञापन---