नई दिल्ली: एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। इसके बाद से ही वो काफी चर्चा में हैं। शनिवार सुबह से ट्विटर पर खलबली मची गई जब लोगों ने देखा कि एलन मस्क हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट कर रहे हैं। कुछ देर तो लोग कन्फ्यूज हो गए कि क्या ये सच एलन मस्क ही ट्वीट कर रहे हैं? हालांकि ये एलन मस्क नहीं बल्कि @Iawoolford थे।
जब ये मामला बढ़ा तो ट्विटर एक्शन में आ गया। इयान वुलफोर्ड लगातार मस्क के नाम से ट्वीट कर रहे थे, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है। मेलबर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के हिंदी प्रोफेसर इयान वूलफोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम एलन मस्क के नाम पर रख दिया और डीपी भी बदल दिया। इसके बाद उन्होंने पवन सिंह का गाया, ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट किया। इस ट्वीट को देखकर तमाम यूजर्स हैरानी में पड़ गए और लोगों ने मजे लेने भी शुरू कर दिए। एक और ट्विट में उन्होंने लिखा कि बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, है ना?
कौन हैं इयान वूलफोर्ड?
एलम मस्क बनकर ट्विट करने वाले इयान वूलफोर्ड ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रोफेसर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट और एशिया लिटेरसी एबेंसडर में फेलोशिप भी की है। उन्होंने हिंदी भाषा और साहित्य में पीएडी की है। हिंदी के अलावा उत्तर भारत की क्षेत्रीय भाषाओं जैसे- मैथिली, अंगिका, भोजपुरी और नेपाली का भी उन्हें ज्ञान है। वो ट्विटर पर हिंदी प्रेम को लेकर काफी मशहूर हैं। वो हिंदी और भोजपुरी भाषा को अच्छी तरह जानते हैं। हैं। हिंदी साहित्य से जुड़े लेखकों, कवियों और किताबों से जुड़ी पोस्ट वो अक्सर करते रहते हैं।
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने आते ही कंपनी से छंटनी की शुरुआत कर दी है। कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर के अधिग्रहण के बाद ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल और कई अन्य शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब और कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है।