---विज्ञापन---

जोधपुर की ब्यूटिशयन मर्डर में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आबिदा बोली-मैं बेकसूर, पति गुनाहगार!

Jodhpur Anita Chaudhary Murder Update : जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आबिदा परबीन ने इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 4, 2024 12:28
Share :

Jodhpur Anita Chaudhary Murder Update : जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की निर्मम हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। हत्या करने के बाद अनीता चौधरी के शव के कई टुकड़े कर दिए गए थे। इस चौंका देने वाले केस में गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा के साथ ही साथ तैयब अंसारी का नाम भी सामने आया। गुलामुद्दीन की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुलामुद्दीन की पत्नी ने इस मामले को लेकर अपना बयान दिया है।

क्या है मामला?

26 अक्टूबर को अनीता चौधरी अपने पार्लर से निकली लेकिन इसके बाद वह लापता हो गई। जब कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने 27 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पड़ोसी गुलामुद्दीपर पर शक हुआ। पुलिस ने उसकी पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने गुलामुद्दीन को दबोच लिया।

---विज्ञापन---

आबिदा ने पुलिस को बताया कि उसका पति गुलामुद्दीन जुआरी है, उस पर 10 लाख से ज्यादा का कर्ज था। इस कर्ज को उतारने के लिए ही उन्होंने अनीता को लूटने की साजिश रची। उसे घर बुलाकर लूटपाट करके उसकी हत्या कर दी। जब आबिदा को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने कहा कि मैं निर्दोष हूं। अनीता की हत्या की असली वजह गुलामुद्दीन को ही पता है।


वहीं इस हत्याकांड के विरोध में जोधपुर सर्व हिन्दू समाज की तरफ से सरदारपूरा बाजार को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही गोलबिल्डिंग पर सर्व हिन्दू समाज के लोग धरना देकर कलेटर को ज्ञापन देंगे और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सख्त सजा दिए जाने की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें : ब्यूटीशियन का ‘कातिल’ CCTV में कैद, महिला की आखिरी पलों की तस्वीर भी दिखी

आबिदा ने यह भी बताया था कि बहाने से अनीता को घर बुलाया गया था और उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया था। बेहोश हो जाने के बाद गहने उतार लिए और गला घोंटकर उसे मार दिया। इसके बाद मीट काटने वाले चाकू से उसके टुकड़े करके बोरे में भरकर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 04, 2024 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें