Jhansi Viral Video : रील बनाने के लिए लोग दूसरों को परेशान करते हैं। कुछ बुजुर्गों को तंग करते हैं तो कुछ सड़क पर चलते लोगों के लिए परेशानी बनते हैं। ऐसा करने वालों को सावधान हो जाने की जरूरत है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सीधे पैर पर चलने लायक नहीं छोड़ती। इसका सबसे ताजा उदाहरण झांसी से सामने आया है।
झांसी का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवक साइकिल से जा रहे बुजुर्ग के चेहरे पर स्नो स्प्रे कर भाग गए थे और उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क उठे और भद्दी हरकत करने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
एक्शन में आई पुलिस
रील बनाने के लिए बुजुर्ग को परेशान करने का वीडियो वायरल हुआ तो झांसी पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा शेयर की गई फोटो में आरोपी सलाखों के पीछे है जबकि एक अन्य वीडियो में वह लंगड़ाते हुए चल रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शख्स को सबक सिखाया और कानूनी कार्रवाई भी कर रही है।
सराहनीय कार्य @jhansipolice , असमाजिक तत्वों को ऐसे ही निपटाना ठीक है।
यह सोशल मीडिया फेम बनने के चक्कर कुछ भी कर सकते हैं.
किसी को मौत के घाट उतार सकते हैं
Thanks again’ jhansi police and @Uppolice@dgpup pic.twitter.com/JxlUFs7X1S---विज्ञापन---— Prashant Rao Gautam (@Prashantorg) September 22, 2024
सोशल मीडिया पर पुलिस की वाहवाही
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अत्यंत सराहनीय कार्य ,बहुत-बहुत धन्यवाद। ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होना बहुत जरूरी है। एक ने लिखा कि मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए पुलिस की तारीफ तो बनती ही है। एक ने लिखा कि पुलिस जब ऐसे त्वरित कार्रवाई करती है तो उनके लिए इज्जत और बढ़ जाती है।
सड़क पर साइकिल से चलते बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर स्प्रे करने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर की वीडियो बाइट- pic.twitter.com/wBAhjDmIIL
— Jhansi Police (@jhansipolice) September 22, 2024
एक ने लिखा कि उम्मीद है साइकिल सवार बुजुर्ग को भी आप ने सूचना दी होगी कि न्याय हो गया है वरना व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा। एक ने लिखा कि रील बनाने के लिए दूसरों को परेशान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना बहुत जरूरी है। एक ने लिखा कि यूपी में रहकर रील बनाने के लिए दूसरों को परेशान किया तो खैर नहीं!
यह भी पढ़ें : GK : धरती पर सबसे गहरी जगह कौन-सी है? दिमाग हिला देंगे ऐसे सवालों के जवाब
बता दें कि ये अकेला मामला नहीं है जब पुलिस ने रील बनाने वालों पर कार्रवाई की है। यूपी पुलिस स्टंट करने वालों, दूसरों को परेशान कर रील बनाने वाले, आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर भी कार्रवाई कर चुकी है। ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए और रील बनाने के लिए दूसरों को परेशान नहीं करना चाहिए, वरना पुलिसिया कार्रवाई आपके सामने है।