Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Jaya Kishori: कथावाचक जया किशोरी क्यों हैं इतनी लोकप्रिय, यहां जानिए सबकुछ

Jaya Kishori: जया किशोरी यह नाम भारत में अनजाना नहीं है। क्योंकि वह भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। उनके मधुर भजन और कथा पूरे भारत में सुनी जाती है। जया किशोरी भारत के किसी भी शहर में कथा करने जाती हैं तो वहां लोगों की भारी भीड़ जुटती है। उनकी इसी लोकप्रियता की वजह से लोग उनके जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि जया किशोरी देश में क्यों इतनी लोकप्रिय हैं।

स्प्रिचुअल स्पीच देती हैं जया किशोरी

जया किशोरी भारत की उन कथावाचकों में शामिल हैं, जो बहुत ही कम उम्र में स्प्रिचुअल स्पीच देने लगी थी। वह विदेशों का दौरा भी कर चुकी हैं। आज के वक्त में वह युवाओं की बहुत बड़ी प्रेरणा हैं, जो बहुत सारे सामाजिक मुद्दों को उठाती हैं, जो के लोगों के दिलों में को छू जाते हैं। खास बात यह है कि वह कथावाचक हैं, लेकिन साथ ही साथ युवाओं को भी मोटिवेट करती हैं और युवाओं को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं। जिससे भारत भर में उनके लाखों अनुयायी हैं। यही वजह हैं कि वह भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।

और पढ़िए –Agriculture Budget 2023: किसानों के लिए 2023-24 के बजट में क्या कुछ रहा खास, यहां जानें पूरी डिटेल

राजस्थान की रहने वाली हैं जया किशोरी

साध्वी जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं, उनका जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका असली नाम जया शर्मा है। उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा, जबकि माता का नाम सोनिया शर्मा है। इसके अलावा उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम चेतना शर्मा है। जया किशोरी ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के बाद बीकॉम में ग्रेजुएशन किया। लेकिन बचपन से ही उनका झुकाव आध्यात्मिक की तरफ था, इसलिए उन्होंने कथावाचक बनने का फैसला किया, जिसमें उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया। यही से उनके कथावाचक बननेकी शुरुआत हुई।

वेदों शास्त्रों का गहन अध्यन

जया किशोरी ने भक्ति का मार्ग पकड़ा और कई शास्त्रों, वेदों का गहन अध्यन किया। जया किशोरी को शिव-तांडव स्तोत्रम्, लिंगाष्टकम् और रामाष्टकम् संस्कृत में पूरी तरह से कंठस्थ याद हैं। धीरे-धीरे उनकी कथा प्रसिद्ध होने लगी। क्योंकि छोटी उम्र में मधुर भजनों के साथ कथा की प्रस्तुति लोगों का मन मोह लेती थी। जया किशोरी भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानती हैं, ऐसे में जब वह श्री कृष्ण के भजन गाती तो सुनने वाला उनके भजन में पूरी तरह से खो जाता था।

और पढ़िए –Budget 2023: सीतारमण भी मनमोहन सिंह और जेटली की लीग में हुईं शामिल, बना ये रिकॉर्ड

मिल चुकी है ‘किशोरी जी’ की उपाधि

जया किशोरी की आवाज काफी मीठी और मधुर थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन्हें प्रसिद्धी मिलने लगी। जया किशोरी के गुरू गोविंदराम मिश्र थे, जिन्होंने इन्हें राधा नाम दिया था। लेकिन बाद में जब इनकी प्रसिद्धि बढ़ती गई तो श्रीकृष्ण की भक्ति के चलते इन्हें ‘किशोरीजी’ की उपाधि जया को आशीर्वाद के रूप में दी थी।

कथावाचक के साथ-साथ समाज सुधारक

जया किशोरी कथावाचक के साथ-साथ समाज सुधारक भी हैं। वह अपने आयोजनों से जो पैसा प्राप्त करती हैं, उन पैसों को उदयपुर में स्थित नारायण सेवा संस्थान में दान दे देती हैं। जहां अपंग और दिव्यांग लोगों का इलाज किया जाता है। जिसके चलते उन्हें समाज सुधारक भी माना जाता है। यही वजह है कि वह कई लोगों की प्रेरणा हैं।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैं, उनके सोशल मीडिया पर के सभी प्लेटफॉर्मस पर लाखों फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर भी उनके भजन और कथा खूब सुनी जाती है। कम उम्र में कथा के जरिए देश-विदेश में मशहूर हो चुकी जया किशोरी सोशल मीडिया पर यूट्यूब, फेसबुक पर भी काफी फेमस हैं।

और पढ़िए –1st February Big Change: LPG दरों से लेकर कार की कीमतों तक, केंद्रीय बजट के दिन ये सब बदला

सामान्य युवती की तरह रहती हैं जया किशोरी

खास बात यह है कि इतनी उपलब्धि मिलने के बाद भी जया किशोरी एक सामान्य युवती की तरह ही रहती हैं। एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह ‘वह सामान्य युवती की तरह ही हैं। जया किशोरी का कहना है कि वह शादी भी करेंगी। क्योंकि उनकी शादी को लेकर खूब बातें होती हैं। लेकिन उसमें अभी समय है। बताया जाता है कि इतनी छोटी उम्र में ही उनकी नेटवर्थ 4 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के बीच है, फिलहाल जया किशोरी 27 साल की हो चुकी हैं और उनकी लोकप्रियता तेजी से भारत में बढ़ रही हैं।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -