---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

“जानवर को छोड़ लोग मेरे साथ ही लेने लगे सेल्फी”- इटालियन व्लॉगर का वीडियो वायरल

कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित एक चिड़ियाघर से एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक कंटेंट क्रिएटर जो कि इटली से आए लोरेंजो नोवा नोबिलियो से भारत घूमने आए थे और चिड़ियाघर में जानवरों को देखने पहुचे थे लेकिनयहां उनके साथ ऐसा मजेदार सीन हुआ जिसने […]

Author By: Akarsh Shukla Author Published By : Akarsh Shukla Updated: Dec 2, 2025 18:10

कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित एक चिड़ियाघर से एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक कंटेंट क्रिएटर जो कि इटली से आए लोरेंजो नोवा नोबिलियो से भारत घूमने आए थे और चिड़ियाघर में जानवरों को देखने पहुचे थे लेकिनयहां उनके साथ ऐसा मजेदार सीन हुआ जिसने इंटरनेट पर लाखों लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया.

लोरेंजो यह सोचकर आए थे कि वह चिड़ियाघर में शेर, बाघ, हिरण और पक्षियों की फुटेज बनाएंगे. वीडियो की शुरुआत में वे मुस्कुराते हुए कैमरा ऑन करते हैं और एंट्री गेट की तरफ बढ़ते नजर आते हैं. स्क्रीन पर लिखा आता है “मैं भारत के एक चिड़ियाघर में गया…” वीडियो को देख लोग भी यही सोचते हैं कि अब आगे जानवर दिखेंगे. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वीडियो एक मजेदार मोड़ लेता है. जानवरों को देखने के बजाय कुछ भारतीय युवा लोग खुद लोरेंजो के पास आकर खड़े हो जाते हैं. इतना ही नहीं जनवर की जगह वह उनके साथ फोटो खिचवाने लगते हैं. लोरेंजो भी इस सब पर हंसते रहते हैं. स्क्रीन पर वे मजाक में लिखते हैं जानवर को छोड़ लोग मेरे साथ ही सेल्फी लेने लगे हैं.

---विज्ञापन---

इसके बाद वीडियों में जैसे आप देख सकते हैं कि भारतिय कुछ ही मिनटों में आसपास इकट्ठा हो जाते हैं. कोई उनके कैमरे के साथ फोटो लेता है, तो कोई उनके कंधे पर हाथ रखकर पोज इतना ही नहीं एक यूवा उनका हाथ पकड़कर फोटो खिचवाता है. जिसे देख पूरा माहौल इतना मजेदार हो जाता है कि चिड़ियाघर में हंसी की आवाजें गूंजने लगती हैं.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही धमाका कर गया. देखते ही देखते लाखों व्यू आ गए और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा “विदेशी भारत आते ही सेलिब्रिटी बन जाते हैं.” दूसरे ने कहा “इस वीडियो ने मेरा पूरा दिन बना दिया.” कई लोगों ने इसे हफ्ते का सबसे मजेदार कंटेंट बताया.

---विज्ञापन---

खुद लोरेंजो ने भी कैप्शन में लिखा “मुझे लगा कि लोगों ने मेरे शो देखे होंगे… खैर, अगर कोई आपका हाथ ऐसे पकड़ ले, तो उसे छोड़ना मत!” यह वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इसे बार-बार देखकर हंस रहे हैं.

First published on: Dec 02, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.