IPL 2025 preity zinta Viral Photo/Video: पंजाब किंग्स ने बीते दिन कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर कमाल कर दिया। प्रीति जिंटा की टीम ने शाहरुख खान और जूही चावला की टीम को 16 रनों से हार का स्वाद चखाया। लंबे समय के बाद पंजाब किंग्स को जीत का जश्न मनाने का मौका मिला। जैसे ही टीम जीती डिंपल गर्ल की खुशी का ठिकाना न रहा और वो झूम उठीं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिनमें वो प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। आइए देखें प्रीति जिंटा की वायरल हो रहीं वीडियो और फोटो…
खुशी से झूमी प्रीति जिंटा
जैसे ही आईपीएल में पंजाब किंग्स की जीत हुई तो टीम की मालकिन प्रीति जिंटा अपने आपको रोक नहीं पाईं और खुशी से उछल पड़ीं। व्हाइट सूट में सिंपल लुक कैरी किए हुए वो बहुत ही सुंदर लग रही हैं। टीम की जीत पर वो ताली बजाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके
Preity Zinta Is The Only Reason To Support This Team 🫶❤️🔥#PBKSvKKR pic.twitter.com/QrGw0y0Pe0
---विज्ञापन---— THaLa (@7_MSDthala) April 15, 2025
युजवेंद्र चहल को लगाया गले
पंजाब किंग्स जीत पर खुशी के मारे प्रीति जिंटा उछल पड़ीं। टीम में चहल की अच्छी गेंदबाजी ने मैच जीताया। चहल ने अपने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए और उनकी अच्छी गेंदबाजी की वजह से सामने वाली टीम सिर्फ 112 रनों में ही सिमट गई। प्रीति ने चहल पर खूब प्यार लुटाया और उन्हें गले लगाया।
Preity Zinta was really happy with performance of Punjab Kings Today.🤗🌸 #PBKSvsKKR pic.twitter.com/2EP12GcfNI
— Khushal Badhe (@khushalbadhe11) April 16, 2025
खुशी के पल
प्रीति जिंटा ने टीम की जीत पर खुशी जताई और अच्छा खेल खेलने पर युजवेंद्र चहल को गले लगाया। सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें प्रीति की खुशी का ठिकाना न रहा और वो चहल संग हाथ मिलाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका मुंह खुला हुआ दिखाई दे रहा है।
Preity Zinta congratulating Chahal for his fantastic bowling performance 🤍 pic.twitter.com/S5O7MoZ49W
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
रिकी पोंटिंग संग प्रीति
एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को संग नजर आ रही हैं। दरअसल वो टीम की जीत का जस्न मना रही हैं और रिकी पोंटिंग को बधाई दे रही हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ रखे बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: योगी राज में 16 IAS ट्रांसफर, अयोध्या के DM समेत कई इधर-उधर