---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम? जानें Budget से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब

Interesting Facts About Union Budget : सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड किसके नाम है? शायद इसका जवाव आपको पता हो लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे छोटा भाषण किसने दिया था? आइये ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब जानते हैं!

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jul 20, 2024 17:00
Share :
Budget 2024-25

Interesting Facts About Union Budget : नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने वाला है। बजट की तैयारी में शामिल अधिकारियों की ‘लॉक-इन’ प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल की तरह ‘पारंपरिक हलवा समारोह’ आयोजित किया गया। ‘केंद्रीय बजट 2024-25’ को 23 जुलाई, 2024 को पेश किया जाएगा।

बजट से पहले आपके सामने कुछ दिलचस्प प्रश्न लेकर आए हैं, जो बजट से जुड़े हैं। आइए और जवाब के जरिये जानते हैं कि आप बजट के बारे में कितना जानते हैं।

---विज्ञापन---

पहला सवाल : भारत के किन प्रधानमंत्रियों ने बजट पेश किया था?
जवाब : पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू ने 1958 में, 1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और 1987 में राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया था।

दूसरा सवाल : अब तक सबसे लंबा भाषण किसने और कब दिया था?
उत्तर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण दिया था , जो लगभग 2 घंटे और 42 मिनट लंबा था।

---विज्ञापन---

तीसरा सवाल : भारत का बजट किस साल में ‘कागज रहित’ हो गया?
उत्तर : भारत के इतिहास में पहली बार 2021 में बजट कागज रहित हो गया।

चौथा सवाल : सबसे छोटा बजट भाषण कब और किसने दिया था?
उत्तर : इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में हीरूभाई एम पटेल द्वारा दिया गया था। केवल 800 शब्दों का अंतरिम बजट भाषण दिया था। सबसे छोटा पूर्ण बजट भाषण वाई बी चह्वाण का था, जो केवल 9300 शब्दों का था।

यह भी पढ़ें : बाबा साहब के पास कितनी डिग्रियां और किताबें थीं? गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

पांचवा सवाल : राष्ट्रपति भवन से बजट का प्रिंटिंग प्रेस क्यों किया गया था शिफ्ट?
उत्तर : 1950 तक बजट डॉक्यूमेंट छपाई राष्ट्रपति भवन में होती थी, लेकिन एक बार बजट का कुछ हिस्सा लीक हो गया था। इसके बाद से मिंटो रोड स्थित सरकारी प्रेस में छापा जाने लगा। साल 1980 से बजट की छपाई नॉर्थ ब्लॉक में होने लगी।

छठा सवाल : सबसे अधिक बार किसने बजट पेश किया है?
उत्तर : सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। उन्होंने 10 बार पेश किया, इसके बाद पी. चिदंबरम ने 9 बार, प्रणब मुखर्जी और यशवंत सिन्हा ने आठ-आठ बार, और मनमोहन सिंह ने छह बार बजट पेश किया है।

यह भी पढ़ें : छींकने के बाद लोग क्यों कहते हैं God Bless You? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

सातवां सवाल : आजादी के बाद कितनी बार पेश हो चुका है बजट?
उत्तर : 1947 से लेकर के अब तक 92 बार आम बजट पेश किया जा चुका है, इसमें सामान्य और अंतरिम दोनों शामिल हैं। 67 सामान्य वार्षिक बजट और 15 अंतरिम बजट और 4 बार विशेष बजट पेश किया गया है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jul 20, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें