Viral Photo of Infosys Narayana Murthy: हाल ही एक शख्स फ्लाइट में यात्रा कर रहा था, वह यह देखकर हैरान रह गया कि उसकी बगल की सीट पर इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति बैठे हुए हैं। वह उनकी सादगी देखकर प्रभावित हो गया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया जो वायरल हो गया है।
नरेन कृष्णा नाम के एक कारोबारी दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट पकड़ने के लिए जब अपनी सीट पर पहुंचे तो इकोनॉमी क्लास में बगल वाली सीट पर इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति बैठे हुए दिखाई दिए। यह देखकर वह हैरान रह गया कि इतने बड़ी कंपनी से जुड़े होने के बाद भी वह इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं।
नारायण मूर्ति के साथ अपनी फोटो शेयर कर नरेन कृष्णा ने लिखा कि पूरे रास्ते मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि वह मेरे बगल में बैठे हुए हैं। मुझे उनके मिलनसार व्यक्तित्व और जमीनी लगाव ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया। अपनी यात्रा के दौरान मैं उनसे असंख्य विषयों पर चर्चा की इसमें AI भारतीय अर्थव्यवस्था में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका, भविष्य में चीन को भी पीछे छोड़ना आदि विषय शामिल थे।

Viral Photo of infosys Narayana murthy
नारायण मूर्ति ने बातचीत के दौरान नरेन से कहा कि एआई विभिन्न क्षेत्रों में ह्यूमन प्रोडक्टिविटी को 10-100 गुना तक तेजी से बढ़ाएगा। सोशल मीडिया पर नरेन का यह पोस्ट वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : कार से शख्स को आधा किमी तक घसीटा, हादसे का वीडियो वायरल
एक ने लिखा कि क्या आपने उनसे 70 घंटे/सप्ताह के कार्य शेड्यूल के बारे में पूछा? एक ने लिखा कि कमाई का और इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने का आपस में कोई संबंध नहीं है। एक ने लिखा कि वाकई कोई सफल होकर भी जमीन से जुड़ा रहे तो प्रभाव तो डालता ही है।