Airport Smart Trolley Video Viral: जब भी आप एयरपोर्ट जाते हैं तो सामान ले जाने के लिए एक ट्रॉली मिलती है। इस ट्रॉली पर सामान रखकर आप एयरपोर्ट के अंदर- बाहर आ जा सकते हैं। हालांकि अब एयरपोर्ट पर मिलने वाली साधारण ट्रॉली मॉडर्न हो रही है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर अब स्मार्ट ट्रॉली मिलने लगी है। यह ट्रॉली कई टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें आप एयरपोर्ट का पूरा मैप, रुट, फ्लाइट की डिटेल्स आदि देख सकते हैं।
भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने x पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक महिला बता रही है कि वह हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट गई थी , वहां एक नई ट्रॉली दिखाई दी , जिसका बहुत कम लोग उपयोग कर रहे थे। महिला ने बताया कि उन्होंने इस ट्रॉली का उपयोग किया और उन्होंने स्मार्ट ट्रॉली की खूबियों की जानकारी दी।
महिला ने बताया कि इस ट्रॉली का उपयोग कर आप अपनी फ्लाइट और एंट्री गेट के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह ट्रॉली आपको बोर्डिंग शुरू होते ही जानकारी दे देगी। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट पर अगर आपको कुछ खरीददारी करनी है तो यह आपको उसमें भी मदद करेगी। टॉयलेट कहां है? रेस्टोरेंट, लाउन्ज, मेडिकल आदि की जानकारी आपको इस ट्रॉली से आसानी से मिल जाएगी।
That IS pretty cool. I’ve never encountered such trolleys in overseas airports…but I may be wrong. Are we truly amongst the very first to introduce these? 👏🏽👏🏽👏🏽 pic.twitter.com/IEbZVI4BbM
---विज्ञापन---— anand mahindra (@anandmahindra) December 15, 2023
इस ट्रॉली की खासियत जानने के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा कि ये गजब है। मैंने कभी भी विदेशी हवाई अड्डों पर ऐसी ट्रॉलियों को नहीं देखा है लेकिन मैं गलत हो सकता हूं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर टिप्पणी कर रहे हैं।
एक x यूजर ने लिखा कि मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि हमें ऐसी फैंसी ट्रॉली की आवश्यकता नहीं है। हमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोटर चालित ट्रॉली की आवश्यकता है। वही ट्रॉली जो वरिष्ठ नागरिक/बच्चे/विशेष रूप से विकलांग व्यक्ति को गेट तक ले जाए, वह अधिक उपयोगी हो सकती है। एक अन्य ने लिखा कि जल्द ही भारत टेक्नोलॉजी के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ देगा.. भारत के दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के हवाई अड्डे दक्षिण एशिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे बन रहे हैं। कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे गैरजरुरी बता रहे हैं।