Indore Police Commissioner Makrand Deoskar viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने शुक्रवार को नो कार डे (#NoCarDay) मुहिम चलाई। इसके तहत उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक दिन कार न चलाने का का आह्वान किया। खुद भी सुबह साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे। लेकिन उन्होंने मातहतों से अपनी एक ऐसी चिंता जाहिर कर दी, जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने मातहतों को साइकिल थमाते हुए कहा कि देखना इसे कोई चोरी न कर ले जाए। अब बड़ा सवाल है कि जब कमिश्नर साहब को अपने दफ्तर में ही चोरी का डर है तो आम जनता कितना खुद को सुरक्षित महसूस करे। फिलहाल उनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
लिंक पर क्लिक कर देखिए VIDEO…
22 सितम्बर 2023 को इंदौर में "नो कार डे" मुहिम चलाई जा रही है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर सहित इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण साइकल से ऑफिस पहुँचे।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर ने सभी से अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की अपील की। pic.twitter.com/Sp3UaqUhCT
---विज्ञापन---— Commissioner of Police,Indore (@CP_INDORE) September 22, 2023
कमिश्नर की मुहिम से जुड़े लोग
कमिश्नर मकरंद की इस मुहिम से उनके विभाग के अलावा लोग भी जुड़े। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर भी साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे। इनके अलवा इंदौर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी साइकिल का इस्तेमाल करते हुए अपने-अपने कार्यालय पहुंचे।
इस मुहिम से हम ट्रैफिक और प्रदूषण से बच सकते हैं
कमिश्नर मकरंद ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य ट्रैफिक से बचने के लिए और पर्यावरण जागरुकता है। मेरा सभी से कहना है कि ये दिन सिर्फ टोकन के तौर पर नो कार डे मनाया जाता है। लेकिन इसका अहम पैगाम है। हमें समय से पहले सचेत रहना होगा। प्रदूषण और ट्रैफिक से बचने के लिए हम साइकिल पर शिफ्ट हो सकते हैं। इसके लिए हमें मानसिक रुप से तैयारी रखनी चाहिए।
कलेक्टर बस का सफर कर पहुंचे दफ्तर
इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी सिटी बस के जरिए अपने दफ्तर पहुंचे। इससे पहले वे पैदल घर से निकले थे। उन्होंने सिटी बस के काउंटर से टिकट खरीदा, फिर बस में सवार हुए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई-स्कूटर से अपने घर से निकले। उन्होंने शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया। नो कार डे का समर्थन हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने भी किया।
यह भी पढ़ें: MotoGP ने दिखाया भारत का गलत मैप, लोगों ने boycott का उठाया मुद्दा तो मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरा मामला