---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

IndiGo विमान रद्द होने पर पिता का फूटा गुस्सा, चिल्ला-चिल्लाकर मांगी बेटी के लिए ये चीज

IndiGo Flight Cancellations Trending Video: देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स में अचानक बिना सूचना के कैंसिलेशन से कई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते एक वीडियो X पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड की गुहार लगाते नजर आ रहा है.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 5, 2025 16:19
indigo flight cancellation trending video
indigo flight cancellation trending video

देशभर में इंडिगो की फ्लाइटों के अचानक से रद्द हो जाने पर बुधवार को भारी हंगामा देखने को मिला, जिसमें यात्रियों को बिना किसी सूचना के एयरपोर्ट पर घंटों तक इंतजार करना पड़ा, जिसके चलते यात्रियों के बीच गुस्से और नाराजगी का माहौल बन गया. इसी के बीच एक वीडियो ऐसा भी सामने आया जिसने पूरे X पर तहलका मचा दिया. इस वीडियो में जैसे आप देख सकते हैं, एक पिता गुस्से और बेबसी में एयरलाइन स्टाफ से अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड की मांग करता दिखाई दे रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद सभी यात्री इंडिगो स्टाफ से विमान रद्द होने की जानकारी ले रहे हैं. वहीं ऐसे में यह व्यक्ति स्टाफ से बार-बार चिल्ला-चिल्लाकर गुहार लगा रहा है कि बेटी को पैड की जरूरत है, लेकिन एयरलाइन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है. पिता की आवाज में गुस्सा ही नहीं, बल्कि मजबूरी भी साफ झलक रही थी. वह बार-बार बोलते नजर आया “मेरी बेटी को पैड की जरूरत है… मुझे पैड चाहिए.”

---विज्ञापन---

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यात्रियों ने इंडिगो स्टाफ पर गुस्सा जाहिर किया. कई लोगों ने कमेंट पर एयरलाइन से पूछा कि बिना पूर्व सूचना उड़ानें रद्द कैसे कर दी गईं तो वहीं कुछ यात्रियों ने सवाल उठाए कि बेसिक जरूरी चीजों की व्यवस्था क्यों नहीं की गई. कुछ यूजर्स ने लिखा कि एयरलाइन इतनी बड़ी कंपनी होकर भी संकट की स्थिति में यात्रियों की जरूरतों को समझ नहीं पाई.

वीडियो के वायरल होने के बाद बहुत से यूजर्स एयरलाइन से जवाब मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों का कहना है कि यात्रियों की निजी और मेडिकल जरूरतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी. इतना ही नहीं, कई लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि इंडिगो इस मामले पर स्पष्ट बयान जारी करे और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए ठोस कदम उठाए. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लगातार शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पुतिन के विमान पर लिखा ‘РОССИЯ’, आखिर क्या होता है इसका मलतब और क्यों हो रही चर्चा?

First published on: Dec 05, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.