India’s Got Latent Video Editor : इंडियाज गॉट लैटेंट शो और इससे जुड़े सभी लोग चर्चाओं में हैं। पूरे विवाद की जड़ रणवीर अल्लाहबादिया हैं, जिनकी अश्लील टिप्पणी पर बवाल हुआ और अब शो के बंद होने की बात सामने आ रही हैं। अश्लील टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद रणवीर और समय रैना के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ कई लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा रहा है। पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचने वालों में वीडियो एडिटर प्रथम सागर का नाम भी शामिल है। आइये जानते हैं कि आखिर प्रथम सागर कौन हैं?
कौन हैं इंडियाज गॉट लैटेंट के एडिटर प्रथम सागर?
प्रथम सागर इंडियाज गॉट लैटेंट के वीडियो एडिट करते थे। उनकी इसी जिम्मेदारी के कारण पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। 14 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन सवालों के जवाब देने के लिए पहुंचे। प्रथम सागर को पांच साल से भी अधिक वीडियो एडिटिंग का अनुभव है और वह एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर हैं।
प्रथम सागर के LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, उनके पास Unacademy जैसे यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के साथ-साथ कई अन्य स्टार्टअप्स के भी वीडियो एडिटर हैं। प्रथम Unfiltered by Samdish समेत कई प्रोग्राम के एडिटर हैं या रह चुके हैं। वह ग्राफिक डिजाइनर के साथ ही सोशल मीडिया मैनेजर एक तौर पर भी काम कर चुके हैं।
#WATCH | Ranveer Allahbadia controversy | Maharashtra: Pratham Sagar, the video editor of ‘India’s Got Latent’ show, reaches the Khar police station to join the investigation. pic.twitter.com/DHDz0Tvbxl
— ANI (@ANI) February 14, 2025
क्यों शुरू हुआ विवाद?
इंडियाज गॉट लैटेंट शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया मां-बाप को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिखे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल किया। बॉलीवुड के तमाम लोगों ने इसका विरोध किया और फिर पुलिस में शिकायत हुई, इसी मामले में मुंबई और असम पुलिस कार्रवाई कर रही है। शो में शामिल सभी लोगों से पूछताछ हो रही है।
यह भी पढ़ें : Team India के स्टार की पत्नी Anjum Khan कौन? शिवम दुबे संग लव स्टोरी रोमांचक
वहीं इसी बीच ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एपिसोड में की आपत्तिजनक टिपप्णी के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने दूसरा समन जारी किया है। यह समन शो के मेकर, होस्ट और काॅमेडियन समय रैना को लेकर जारी हुआ है। 17 फरवरी उन्हें जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं समय रैना के वकील ने बताया कि कॉमेडियन इस वक्त अमेरिका में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे।