Indian Railways RPF : ट्रेन में यात्रा के दौरान कई बार यात्रियों के कई महंगे सामान छूट जाते हैं या चोरी हो जाते हैं। RPF से शिकायत के बाद कुछ लोगों को सामान वापस भी मिल जाता है तो कुछ लोग सालों तक इंतजार करते रहते हैं , अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें RPF ने कोई महंगा सामान नहीं बल्कि ट्रेन में यात्रा के दौरान गायब हुए दो पपीते को खोज निकाला है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया कि एक शख्स ट्रेन में यात्रा कर रहा था। मां द्वारा दिए गए दो पपीते गायब हो गए। शख्स ने इसकी शिकायत RPF थाने में कर दी। RPF ने ट्रेन में गायब हुए पपीते को खोज निकाला। हालांकि इसके बाद शख्स की जो जानकारी निकलकर सामने आई, उसे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
पोस्ट में बताया गया कि पपीता वापस मिलने के बाद वह शख्स लेने के लिए RPF के पास पहुंचा। कागजी कार्रवाई के बाद पपीता उन्हें सौंप दिया गया लेकिन जब RPF की तरफ से टिकट की मांग की गई तो पता चला कि उनके पास टिकट ही नहीं था। वहीं जब शख्स को अपना पपीता वापस मिल गया तो उसने RPF की जमकर तारीफ की है।
शख्स ने कहा कि रेल की सेवा बढ़िया है ये बात अपने रिश्तेदारों से भी बताएंगे कि ट्रेन में सामान भूलने से सामान गायब नहीं होगा। आरपीएफ उसको खोज खाज कर ला ही देगी। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक ने लिखा कि यह खबर कुछ लोगों को हंसने वाली लग सकती है, किन्तु इसमें 2 बातें छुपी हैं, पहली कि उस लड़के का विश्वास कि पुलिस उसकी मदद जरूर करेगी और दूसरी कर्तव्य, इन पुलिस वालों ने सामान लाकर दिया। यह दोनों बातें बहुत गहरी हैं। एक ने लिखा कि बिना PNR के तो शिकायत ही दर्ज नहीं होती तो इसका पपीता पुलिस ने कैसे खोजा? ऐसे हजारों कमेंट्स इस पोस्ट पर आए हैं।
यह भी पढ़ें : मां के साथ जा रहे बच्चे पर टूट पड़ा कुत्तों का झुंड, जबड़े से खींचकर बचाई बेटे की जान
इस पोस्ट को 63 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। तीन हजार से अधिक कमेंट्स और 2 हजार से अधिक शेयर मिल चुके हैं।