Indian Man Arrested In Canada : बच्चों के साथ छेड़खानी की कई खबरें सामने आती रहती हैं, कई लोग मानसिक रूप से बीमार होते हैं जो बच्चों, लड़कियों और महिलाओं के साथ कहीं भी गलत हरकत करने की कोशिश करते हैं। कनाडा में एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो स्विमिंग पूल में नहाते वक्त कई लड़कियों, महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहा था। कई बच्चियां तो ऐसी थीं जो नाबालिग थीं। अब पुलिस ने कार्रवाई की तो आरोपी भारतीय निकला और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
12 बच्चियों/महिलाओं को गलत तरीके से छुआ
मामला कनाडा के न्यू ब्रंसविक का है, यहां एक 25 साल का भारतीय युवक मॉन्कटन शहर के एक वाटर पार्क में वहां मौजूद लोगों के साथ छेड़खानी कर रहा था। बताया गया कि युवक वाटर पार्क में घूम रहा था और लोगों को गलत तरीके से छू रहा था। कम से कम बारह लड़कियां इस बात की गवाही देने के लिए आगे आईं कि भारतीय युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी।
कुछ लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि एलिसिया हिल नाम की एक महिला ने फेसबुक पर आरोपी की फोटो शेयर कर लोगों से सावधान रहने के लिए कहा था। यह महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ पार्क में थी, जिसके साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की थी।
A 25 yr old Indian man, Janarthan Sivaranjan went on a mass groping spree of women & children in a water park in New Brunswick, Canada.
---विज्ञापन---When arrested, he said, “but we are allowed to do so back in India”. pic.twitter.com/lGJaGF74uu
— Pajeet Invasion (@jeet_invasion) July 11, 2024
वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लोगों से अपील की है कि अगर और कोई पीड़ित हैं, जो घटना के दिन वाटर पार्क में था और उसके साथ छेड़खानी हुई है तो वह आगे आएं, शिकायत दर्ज करवाएं। पुलिस ने बताया कि घटना 7 जुलाई को हुई थी।
यह भी पढ़ें : IAS पूजा को छोड़िए, बेटी से ज्यादा ‘दबंग’ है मां; पुराना वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस ने लोगों से अपील की है, अगर 7 जुलाई को कोई भी अपने बच्चों के साथ वाटर पार्क आया था तो अपने बच्चों से बात करें, उनसे पूछें कि क्या उनके साथ कोई छेड़खानी की घटना हुई थी? अगर उनके साथ कोई घटना हुई थी तो माता-पिता को समझना चाहिए कि बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसीलिए उनपर हमेशा ध्यान रखना जरूरी है। पीड़ितों को विश्वास दिलाना है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई जरूर होगी।