भारतीय अरबपति और लुलु ग्रुप के मालिक एम ए युसुफ अली का यूएई में बस से सफर करते हुए एक छोटा सा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, यह वीडियो सज्जाद फरदोस नाम के यूजर ने टिकटॉक पर पोस्ट किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि युसुफ अली बस में चढ़ते हैं और ड्राइवर से गर्मजोशी से हाथ मिलाते हैं. इसके बाद युसुफ अली ड्राइवर से हिंदी में पूछते हैं, ‘कैसे हैं? ठीक हैं?’ वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया, जिसके बाद यह वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर लिख रहे हैं कि ‘युसुफ अली सबसे विनम्र व्यक्ति’ हैं. एक वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, ‘वह बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. एक बार उन्होंने रेगिस्तान में नमाज पढ़ने के लिए अपनी बीएमडब्ल्यू कार रोकी और मुझसे नमाज पढ़ने के लिए चटाई मांगी जो मेरे पास नहीं थी. उन्होंने कार्डबोर्ड के कुछ टुकड़े लिए और उन पर नमाज पढ़ी और फिर चले गए.’
युसुफ अली ने इसके कुछ ही दिन पहले अपने जीवन का एक और यादगार पल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने उन्हें अपनी किताब ‘Lessons from Life: Part I’ दी थी. इस किताब पर दुबई के शासक ने ऑटोग्राफ दिया हुआ था. शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री भी हैं.
किताब की तस्वीर पोस्ट करते हुए युसुफ अली ने लिखा था, ‘मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक, का बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लेटेस्ट बुक ‘Lessons from Life: Part I’ की कॉपी ऑटोग्राफ के साथ भेजी. मुझे यकीन है कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियां महामहिम की जिंदगी से बहुत कुछ सीख सकती हैं.
एम ए युसुफ अली लुलु ग्रुप के मालिक हैं. इस ग्रुप के भारत और खाड़ी देशों में 256 हायपर मार्केट और मॉल हैं. फोर्ब्स के अनुसार, एम ए युसुफ अली की कुल संपत्ति 5.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है.










