---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video: हैदराबाद में कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा डिलीवरी बॉय

बंजारा हिल्स: कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। किसी न किसी राज्य से आए दिन कुत्ते के हमला करने या काटने का कोई न कोई केस सामने आता है। ताजा मामला हैदराबाद का है। यहां एक फूड डिलीवरी बॉय पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसके बाद वह अपनी जान […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Jan 14, 2023 17:47

बंजारा हिल्स: कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। किसी न किसी राज्य से आए दिन कुत्ते के हमला करने या काटने का कोई न कोई केस सामने आता है। ताजा मामला हैदराबाद का है। यहां एक फूड डिलीवरी बॉय पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से ही कूद पड़ा।

गंभीर हालत में युवक को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार युवक के बयान अभी नहीं हो पाए हैं। वह बेहोश है। उसके परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

रिजवान शोर मचाता हुआ दौड़ा

जानकारी के मुताबिक यह मामला 11 जनवरी की रात का है। हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में रहने वाली शोभना ने खाना मंगवाया था। डिलीवरी बॉय रिजवान खाना लेकर उसके घर पहुंचा। अभी रिजवान पार्सल शोभना को दे ही रहा था कि तभी शोभना का कुत्ता पर झपटा। रिजवान अपनी जान बचाता हुआ छत की तरफ दौड़ा। इसके बाद उसने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

कुत्ता जर्मन शेफर्ड नस्ल का है

पुलिस के अनुसार कुत्ता जर्मन शेफर्ड नस्ल का है। रिजवान यूसुफगुडा के श्रीरामनगर इलाके के रहने वाले हैं। रिजवान के भाई मोहम्मद ख्वाजा ने 12 जनवरी को शोभना के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। लापरवाही के कारण चोट लगने के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Jan 14, 2023 05:39 PM

संबंधित खबरें