Heart Attack Video Viral: पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। किसी को बैठे बैठे हार्ट अटैक आया तो कोई डांस करते करते खत्म हो गया। कुछ लोगों की जान बचा ली गई। अब भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक परिवार खाना खाने के लिए होटल पहुंचा था, जहां एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार होटल में खाना खाने के लिए टेबल पर बैठा है। वेटर ने उन्हें खाना लाकर दिया। इसके कुछ ही देर बाद शख्स थोड़ा परेशान दिखने लगा। अचानक उसने सामने रखे खाने पर ही सिर रख दिया। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि ये हार्ट अटैक है।
परिजनों ने शख्स का सिर उठाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं उठे तो लोग डर गए। जब शख्स को उठाने की कोशिश की गई तो वह कुर्सी से जमीन पर गिर पड़े। तब लोगों को समझा में आया कि मामला गंभीर है। शख्स के गिरने के बाद होटल के कर्मचारी भी वहां पहुंचे गए और CPR देने की कोशिश की लेकिन शख्स को नहीं बचाया जा सका।
होटल में खाना खाने गए व्यक्ति को आया हार्ट अटैक
---विज्ञापन---◆ कुर्सी पर बैठे-बैठे निकल गई जान, वीडियो वायरल #ViralVideo #HeartAttack #MadhyaPradesh pic.twitter.com/wDitBbrtmX
— News24 (@news24tvchannel) December 18, 2023
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ऐसे मामले लगातार सामने आने पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। एक ने लिखा कि हार्ट अटैक से तमाम लोग मर रहे हैं और यह सिलसिला वैक्सीन लगने के बाद से शुरू हुआ है। एक ने लिखा कि सीपीआर देना सीखना अनिवार्य होना चाहिए, अगर उसके साथी ठीक से सीपीआर देना जानते होते तो उसे बचाया जा सकता था।
मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का और मृतक का नाम कैलाश पटेल बताया जा रहा है , वह अपने परिवार के साथ खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें साइलेंट अटैक आया और जब तक कोई कुछ समझ आता, उनकी जान जा चुकी थी। पिछले कुछ वक्त से ऐसे मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है।