HDFC Bank Employee Audio Viral: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें कथित तौर पर HDFC बैंक की एक महिला कर्मचारी फोन पर एक सैन्यकर्मी से बदसलूकी करती हुई सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महिला एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी है और लोन विवाद को लेकर सैन्यकर्मी को धमका रही थी और गाली-गलौज कर रही थी.
महिला ने वायरल ऑडियो में क्या कहा?
महिला ने जवानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा, “तुम अशिक्षित हो, इसीलिए तुम्हें सीमा पर भेजा गया है. अगर तुम पढ़े-लिखे होते, तो किसी प्रतिष्ठित संस्थान में काम कर रहे होते. तुम्हें किसी और का हिस्सा नहीं खाना चाहिए, वह हजम नहीं होगा, इसलिए तुम्हारे बच्चे विकलांग पैदा होते हैं.
“मैं भी एक सैन्य परिवार से हूँ. अगर तुम किसी अच्छे परिवार से होते, तो तुमने 15-16 लाख रुपये का कर्ज़ नहीं लिया होता. तुम कर्ज लेकर जी रहे हो और फिर भी ज्ञान दे रहे हो.” महिला ने जवान को शाखा में आने की चुनौती भी दी और कहा, “जो चाहो करो, मुझे बर्बाद करने की कोशिश करो. भिखारी जैसा कर्ज पे जी रहे हो. क्या मैं तुम्हारे बाप की नौकर हूँ?”
हालांकि अभी तक HDFC बैंक द्वारा इस वायरल क्लिप को लेकर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- ‘इनविजिबल होम’ में ठहरे थे दोस्त, एक गलती से चुकाना पड़ा भारी जुर्माना
महिला कर्मचारी को बर्खास्त करने की मांग
सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने कथित एचडीएफसी बैंक से इस कर्मचारी को उसके अपमानजनक व्यवहार के लिए तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. एक उपयोगकर्ता ने कहा, “यह एक राष्ट्र-विरोधी व्यवहार है, जो भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा और वीरता के लिए हानिकारक है. बैंक को इस कर्मचारी को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए, चाहे उसके संपर्क कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों.”
News24 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.