---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Chocolate Popcorn Recipe: स्नैक में फ्लेवर मिल्क के साथ लें मजा डिलीशियस चॉकलेट पॉपकार्न बनाकर, जानें 5 मिनट रेसिपी

नई दिल्ली: पॉपकॉर्न (Popcorn) मक्के के दानों से बनने वाला एक बहुत ही फेमस स्नैक है। इसको लोग आमतौर पर मूवी या दोस्तों के साथ चिट-चैट के दौरान खूब खाना पसंद करते हैं। इसलिए पॉपकॉर्न (Popcorn) की आपको कई वैराइटीज आसानी से मिल जाती हैं जैसे-सॉल्टिड पॉपकॉर्न या कैरेमल पॉपकॉर्न आदि। लेकिन क्या कभी आपने […]

Author Edited By : Pooja Attri Updated: Aug 16, 2022 15:24

नई दिल्ली: पॉपकॉर्न (Popcorn) मक्के के दानों से बनने वाला एक बहुत ही फेमस स्नैक है। इसको लोग आमतौर पर मूवी या दोस्तों के साथ चिट-चैट के दौरान खूब खाना पसंद करते हैं। इसलिए पॉपकॉर्न (Popcorn) की आपको कई वैराइटीज आसानी से मिल जाती हैं जैसे-सॉल्टिड पॉपकॉर्न या कैरेमल पॉपकॉर्न आदि। लेकिन क्या कभी आपने चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत लाजबाव लगते हैं। बच्चे तो इनको एक बार खाकर बार-बार खाने की डिमांड करेंगे। इसको बनाने में भी केवल 5 मिनट ही लगते हैं, तो चलिए जानते हैं चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी-

चॉकलेटी पॉपकॉर्न बनाने की सामग्री-
-डेढ़ कप कॉर्न
-4 बड़े चम्मच मक्खन
-मिल्क चॉकलेट कद्दूकस किया हुआ

---विज्ञापन---

चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में मक्खन डालें और अच्छे से गर्म करें।
फिर आप इसमें कॉर्न डालकर पॉपकॉर्न बना लें।
इसके बाद आप इन पॉपकॉर्न में कद्दूकस की हुई मिल्क चॉकलेट डालें।
फिर आप इसको 2-3 मिनट तक अच्छी तरह से मिलाकर पका लें।
अब आपके टेस्टी चॉकलेट पॉपकॉर्न बनकर तैयार हो चुके हैं।
फिर आप इनको दूध या किसी फ्लेवर मिल्क के साथ सर्व करें।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 16, 2022 03:24 PM

संबंधित खबरें