---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

ससुराल के लहंगे ने तुड़वा दी शादी, दुल्हन ने कही ऐसी बात, दूल्हे समेत खाली लौटी बारात

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक अनोखा मामला सामने आया जहां दुल्हन ने ससुराल से आए लहंगे को नापसंद कर शादी से इनकार कर दिया। वहीं वर पक्ष की ओर से आई ज्वेलरी को भी उसने बेकार बताया। ऐसे में बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 27, 2025 10:56
Haryana News
Haryana News

Haryana News: बीते कुछ समय से शादियों को लेकर अजीबो-गरीब बातें और किस्से सामने आ रहे हैं। किसी की शादी नशे में दूसरी लड़की को वरमाला पहनाने की वजह से टूट रही है तो किसी की लंहगा पसंद न आने की वजह से। जी हां, आपने सही पढ़ा, हमने लहंगा ही लिखा है जो ससुराल पक्ष की ओर से दुल्हन के लिए भेजा जाता है। हरियाणा के पानीपत से ऐसा ही एक अजीब सा मामला सामने आया है जिसमें दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया तो उसने शादी करने से ही इंकार कर दिया और बिना दुल्हन के ही बारात को वापस लौटना पड़ा। आइए जान लेते हैं कि क्या है पूरा मामला।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल ये मामला पंजाब के अमृतसर का है जहां से बारात पानीपत के मॉडल टाउन के एक मैरिज होम में गई। शादी में दूल्हे की ओर से लाया गया लहंगा और ज्वेलरी दुल्हन को पसंद नहीं आया। उसने कहा कि लहंगे में से बदबू आ रही है और ज्वेलरी भी अच्छी नहीं है। वहीं लड़के वालों की ओर से बताया गया कि उन्होंने इस शादी के लिए समय मांगा था लेकिन लड़की वालों की ओर से जल्द करने का दबाव बनाया गया। बताया गया कि लड़की वालों की ओर से महंगे लहंगे की डिमांड हो रही थी जो वो पुरी नहीं कर सकते थे, क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपना घर बनाया है और शादी के लिए भी पैसे ब्याज पर लिए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: टाइम ट्रैवल का दावा करने वाले शख्स ने की 2025 के बारे में ये भविष्यवाणियां, क्या सच में आएगी आपदा!

बिना दुल्हन के लौटी बारात

मामला इतना ज्यादा गरमा गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। ऐसे में विवाद बढ़ता देख पुलिस को फोन किया गया और दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की गई जो नाकाम रही। इसका नतीजा ये निकला की बारात को बिना दुल्हन के खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

दुल्हन की मां का क्या कहना

वहीं दुल्हन की मां का कहना है कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी और छोटी बेटी दोनों की शादी फिक्स कर दी थी। लेकिन छोटी बेटी के ससुराल वालों ने जल्दी शादी करने का दबाव बनाया। लड़की वाले चाहते थे कि दोनों बेटियों की शादी एक ही दिन हो जाए ताकी खर्च में बचत हो सके।

यह भी पढ़ें: वरमाला डालते हुए दूल्हे की इस हरकत पर दुल्हन ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल  

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 27, 2025 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें