Hapur SP Abhishek Varma Viral Video :उत्तर प्रदेश के हापुड़ के एसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को लेकर हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा चर्चाओं में आ गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग माफिया, एसपी से ही अवैध वसूली कर रहे हैं और तो और कायदे में रहने की हिदायत दे रहे हैं।
लगातार अवैध वसूली और मारपीट, गुंडागर्दी की शिकायत मिलने के बाद हापुड़ एसपी खुद एक प्राइवेट कार से सादी वर्दी में निकल पड़े। गढ़मुक्तेश्वर में भक्त बनकर पहुंचे एसपी को पार्किंग के कर्मचारी पहचान नहीं पाए। इधर एसपी पूरी तैयारी से गए थे और सबूत के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।
जब पार्किंग कर्मचारियों ने उनसे 53 की जगह 60 रुपये की मांग कि तो एसपी ने इस पर सवाल पूछा तो सामने से कायदे में रहने की हिदायत मिली। पार्किंग कर्मचारियों का मनोबल देख खुद एसपी और उनके साथी को भी हंसी आ गई लेकिन इसके बाद एसपी अभिषेक वर्मा का पारा चढ़ गया।
देखिए वीडियो
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने पार्किंग माफियाओं को सिखाया सबक…..हापुड़ पुलिस के SP प्राइवेट कार में बैठकर ब्रजघाट पहुंचे। पार्किंग रसीद पर 53 रुपए लिखे थे, लेकिन 60 रुपए वसूले। एसपी ने सवाल उठाया तो पार्किंग कर्मियों ने हड़का दिया। अब माफिया जेल में है।क्या नोएडामें भी ऐसा है ?? pic.twitter.com/s7dgbDNS1t
---विज्ञापन---— Indu Prakash Singh (@InduPrakashPCS) February 25, 2024
कैमरे में अवैध वसूली और धमकी का सबूत इकट्ठा करने के बाद एसपी ने पुलिस फोर्स को घटना पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। पुलिस पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में खड़े 4 आरोपियों की फोटो शेयर कर एसपी ने लिखा कि ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।’
“क़ायदे में रहोगे तो फ़ायदे में रहोगे” !! pic.twitter.com/6TtKodGsIG
— ABHISHEK VERMA I.P.S (@vermaabhishek25) February 24, 2024
गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर लगातार अवैध रूप से पार्किंग/ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी जिसके दृष्टिगत एसपी महोदय मय पुलिस टीम प्राइवेट गाड़ी से ब्रजघाट पहुंचे तो पाया कि पार्किंग ठेकेदार/कर्मचारियों द्वारा ओवर रेटिंग/अवैध रूप से वसूली की जा रही थी।
एसपी @vermaabhishek25 की बाइट। pic.twitter.com/IXybc1iKiz— HAPUR POLICE (@hapurpolice) February 24, 2024
सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि इसी तरह हर जिले के एसपी को आम जनता के बीच घूमना चाहिए, तभी उन्हें सच्चाई पता चलेगी और आम लोगों को इंसाफ मिल सकेगा। एक ने लिखा कि इसी तरह अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक अधिकारी ध्यान दें तो ये माफिया फिर कभी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेंगे। एक अन्य ने लिखा कि कमाल का स्टिंग किया, आपने ऐसे ही जनपद में कानून व्यवस्था और गलत कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई जारी रखिए।
यह भी पढ़ें : जम्मू से बिना ड्राइवर के चली ट्रेन पहुंच गई पंजाब, रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूले
एक ने लिखा कि अब खुद भी कायदे में रहेंगे भी औरों को भी बोलेंगे कि जब तक जनपद हापुड़ में अभिषेक वर्मा कप्तान हैं, कायदे में ही रहना होगा। एक अन्य ने लिखा कि आपने तो इनका स्टिंग ऑपरेशन कर दिया। ये लोग अब शायद जीवन भर कायदे में रहेंगे।