---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

क्या नाखूनों का रंग बदलने से बदल सकती है जिंदगी? जानें क्या होती है ग्रीन नेल थ्योरी

आजकल सोशल मीडिया पर एक नया ब्यूटी ट्रेंड छाया हुआ है, जिसे 'ग्रीन नेल थ्योरी' कहा जा रहा है। इस थ्योरी के मुताबिक, अगर आप अपने नाखूनों को हरे रंग से सजाते हैं तो यह आपके जीवन में शांति, स्वास्थ्य और सौभाग्य ला सकता है। आइए जानते हैं इस ट्रेंड के बारे मे।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 19, 2025 19:24
Green Nail Theory
Green Nail Theory

आजकल सोशल मीडिया पर एक अनोखा ब्यूटी ट्रेंड छाया हुआ है, जिसे ‘ग्रीन नेल थ्योरी’ कहा जा रहा है। इस थ्योरी के अनुसार अगर आप अपने नाखूनों को हरे रंग से सजाते हैं, तो यह न सिर्फ खूबसूरत दिखता है बल्कि आपके जीवन में शांति, धन, सेहत और सौभाग्य भी ला सकता है। यह ट्रेंड खासकर युवाओं के बीच तेजी से फैल रहा है। पहले लाल और नीले रंगों को लेकर भी ऐसी थ्योरीज़ वायरल हो चुकी हैं। अब हर कोई जानना चाहता है कि क्या सच में नाखूनों का रंग हमारी किस्मत बदल सकता है?

इस वायरल ट्रेंड के पीछे की सोच

आजकल सोशल मीडिया पर एक नया ब्यूटी ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे ‘ग्रीन नेल थ्योरी’ कहा जा रहा है। इस थ्योरी के अनुसार, लोग अपने नाखूनों को हरे रंग में रंग रहे हैं क्योंकि माना जाता है कि यह रंग शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सौभाग्य लेकर आता है। यह ट्रेंड खासतौर पर जेन जी और मिलेनियल्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है। इससे पहले भी ‘रेड नेल थ्योरी’ और ‘ब्लू नेल थ्योरी’ सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही हैं। रेड नेल थ्योरी के मुताबिक, लाल रंग के नाखून किसी को आकर्षित करने का संकेत देते हैं, वहीं ब्लू नेल थ्योरी कहती है कि जो लोग रिश्ते में होते हैं, वे नीले रंग को प्राथमिकता देते हैं।

---विज्ञापन---

ग्रीन नेल थ्योरी का मतलब और मनोवैज्ञानिक जुड़ाव

ग्रीन नेल थ्योरी को लोग एक नए तरह की मैनिफेस्टेशन टेक्निक मान रहे हैं। गूगल के मार्च ब्यूटी रिपोर्ट के अनुसार, ‘ग्रीन नेल थ्योरी’ को लेकर हाल के हफ्तों में सर्च काफी बढ़ गया है। कुछ एक्सपर्ट्स इसे ‘वियरेबल विजन बोर्ड’ भी कह रहे हैं यानी पहनने लायक एक ऐसा संकेत जो आपके जीवन में सकारात्मकता और सफलता को आमंत्रित करता है। हरे रंग को हमेशा से ही मानसिक शांति, हीलिंग और तनाव कम करने से जोड़ा जाता है। इसी वजह से अस्पतालों में भी अक्सर हरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है जिससे मरीजों को सुकून महसूस हो।

क्या नेल थ्योरी सच में काम करती है?

वैज्ञानिक नजरिए से देखा जाए तो ऐसी थ्योरीज का कोई ठोस आधार नहीं है। लेकिन फिर भी बहुत से लोग इन्हें अपनाते हैं क्योंकि इन्हें अपनाने से एक प्लेसिबो इफेक्ट यानी सकारात्मक सोच का असर महसूस होता है। लोग मानते हैं कि कोई खास रंग पहनने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने सपनों के करीब पहुंचते हैं। ग्रीन नेल थ्योरी भी महिलाओं को खुद के लिए सोचने, आत्मनिर्भर बनने और आरामदायक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है।

अन्य नेल थ्योरीज भी हैं चर्चित

ग्रीन, रेड और ब्लू के अलावा भी कुछ और रंगों के नाखूनों की अपनी-अपनी थ्योरी होती है। ब्लैक नेल थ्योरी कहती है कि काले नाखून शक्ति और रहस्य को दिखाते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। व्हाइट नेल थ्योरी के अनुसार, सफेद नाखून यह बताते हैं कि व्यक्ति सिंगल है और नए रिश्ते के लिए तैयार है। वहीं पिंक नेल थ्योरी कोमलता और नारीत्व का प्रतीक मानी जाती है, जिससे एक खुश और सकारात्मक छवि बनती है। इन थ्योरीज का मकसद यह नहीं कि वे पूरी तरह से वैज्ञानिक रूप से सही हों, बल्कि यह है कि लोग अपने नाखूनों के रंग से अपनी भावनाओं और स्थिति को व्यक्त कर सकें और खुद को खास महसूस करें।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 19, 2025 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें