Greater Noida Dog Controversy : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर कुत्ते को लेकर जमकर बवाल हुआ है। गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसाइटी में देर रात जमकर हंगामा हुआ। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। विवाद की शुरुआत में लिफ्ट से हुई। लिफ्ट में एक महिला ने एक बच्चे की जमकर पिटाई की, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है।
सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चा लिफ्ट में अकेला है। लिफ्ट बीच में रुकी और एक महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में दाखिल होने लगी। कुत्ता खुला हुआ था और उसके गले में कोई पट्टा भी नहीं था। जैसे ही कुत्ता लिफ्ट में घुसा, बच्चा बुरी तरह डर गया और रोने लगा। महिला के सामने हाथ जोड़कर कुत्ते को लिफ्ट से बाहर निकालने के लिए कहने लगा। कुछ ही सेकंड बाद किसी तरह बच्चा खुद ही लिफ्ट से बाहर निकला लेकिन इसके बाद महिला ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
महिला ने बच्चे को पीटा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला बच्चे के पीछे-पीछे जाकर उसे पकड़ रही है और पीट रही है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। कुछ ही देर बाद सोसाइटी के लोग भी कम्पाउंड में एकत्रित हो गए और महिला पर एक्शन की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोसाइटी में पहुंची पुलिस
महिला पर आरोप है कि डॉग लवर एनजीओ से उसके अच्छे संपर्क हैं और इसी कारण यह अपने कुत्ते को सोसाइटी में बिना पट्टे और मुंह-कवच (Muzzle) के घुमाती है। कई बार मना किए जाने के बाद भी वह नहीं मानी और अब तो उसने हद ही कर दी। बच्चे की पिटाई के बाद हंगामा हुआ और फिर पुलिस सोसाइटी में पहुंची।
यह भी पढ़ें : CM बनने का एलान होते ही Rekha Gupta के सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोअर्स
सोसाइटी के लोगों ने नोएडा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटना कभी दोबारा ना हो। पिछले कुछ समय से नोएडा के आसपास के इलाकों से कुत्ते को लेकर हुए बवाल के कई मामले सामने आ चुके हैं।