Goa: गोवा भारत का बड़ा पर्यटन केंद्र माना जाता है। देश और दुनिया के सैलानी हर साल गोवा आते हैं। वहीं अब गोवा के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गोवा में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का अभियान चलाया है। जिसके तहत मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता जगनन्नाथ सिंह राव ने स्वामी ब्रह्मेशानंद और मुख्य्मंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की है।
स्वामी ब्रह्मेशानंद से लिया आशीर्वाद
समुद्री तटों के लिए विख्यात गोवा में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत जगनन्नाथ सिंह राव ने पद्मनाभ पीठ पहुंचकर सदगुरु स्वामी ब्रह्मेशानंदजी और गुरू माता ब्राह्मी देवी से मिलकर आशीर्वाद लिया और गोवा अध्यात्मिक पर्यटन की सदगुरु की योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आश्रम का भ्रमण कर वहां चल रही गतिविधियों तथा भावी योजनाओं की जानकारी ली। वह गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
बता दें कि इस मुहिम के माध्यम से पद्मनाभ पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मेशनंद और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उत्तराखंड के हरिद्वार के दौरे पर भी गए थे, इसी कड़ी में जगन्नाथ सिंह राव गोवा पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की।
गोवा में बढ़ना चाहिए आध्यात्मिक पर्यटन
इस दौरान सीएम प्रमोद सावंत ने कहा वे गोवा में स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहते हैं, इसके लिए हाल ही में हरिद्वार भी गए थे। जहां स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात की थी और उन्हें गोवा आने का नियंत्रण दिया था
वहीं जगन्नाथ सिंह राव ने अपना पूर्ण सहयोग देने की इच्छा जाहिर की और पहले भी राव सनातन धर्म के कार्यक्रमों में शामिल हुए है, वर्तमान में उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ राजस्थान भीनमाल कार्यक्रम में देखा गया था। बता दें कि गोवा अपने समुद्री तटों के लिए प्रसिद्ध है।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें