Watch Video: स्काइडाइविंग के वीडियो देखना हमेशा लोगों के लिए रोमांचक रहा है। स्काइडाइविंग करने वालों में से कुछ लोग हवा में ऐसे करतब भी करते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के पसीने तक छूट जाता है। अब ऐसा ही एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक लड़की स्काइडाइविंग के दौरान हवा में चलती हुई दिखाई दे रही है।
वीडियो के साथ में लिखी ये बातें
जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय स्काइडाइवर Maja Kuczybska ने हवा में जिमनास्टिक मूव्स करके वीडियो को हैरान करने वाला बना दिया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मैं एक जिमनास्ट हुआ करती थी, इसलिए मैंने सोचा कि हवा में एक क्लासिक जिमनास्टिक स्टंट करने की कोशिश की। लेकिन करतब करते समय महसूस हुआ कि जमीन पर करतब करने के मुकाबले ये काफी अलग था।
वीडियो को मिले 17.4 मिलियन व्यू
वीडियो की शुरुआत में Kuczybska को हवा में तैरते हुए दिखाया गया है। कुछ ही देर में वह जिमनास्टिक मूव्स करने लगती हैं। वह आसमान से गिरते हुए भी दौड़ने की कोशिश करती हैं। वीडियो कुछ महीने पहले शेयर किया गया था। इसके बाद से यह लगातार वायरल हो गई है। बताया गया है कि अब तक इस वीडियो को करीब 17.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।