गाजियाबाद: गाजियाबाद मेयर आशा शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह छठ घाट का निरीक्षण करतीं दिखी रहीं हैं। दरअसल, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि छठ घाट पर पानी ही नहीं भरा गया।
"शाम 6 बजे तक पंप नहीं चला तो तुम्हें चला दूंगी"
---विज्ञापन---◆ अधिकारियों पर भड़कीं गाजियाबाद मेयर आशा शर्मा
◆ छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंची थीं मेयर
---विज्ञापन---@Mayor_Ghaziabad#ChhathPuja #ChhathPuja2022 #Ghaziabad pic.twitter.com/uGGeEI0lkF
— News24 (@news24tvchannel) October 29, 2022
वीडियो में दिख रहा है कि गुस्साई मेयर ने अधिकारी को फोन लगाया। फोन पर वह अधिकारी से बोलती हुई सुनाई पड़ रहीं हैं कि कान खोलकर सुन लो। कान में मेल है तो उसे निकाल दो।
आगे वह बोली की शाम छह बजे तक पंप नहीं चला तो तुम्हें चला दूंगी। तुम्हें यहां खड़ा करके पाइप तुम्हारे में लगाकर पंप चलवाऊंगी।
उन्होंने कहा कि छठ का पर्व है। आज से शुरू हो रहा है। कल और परसों दो दिन का त्योहार है इनका। करवाते नहीं हो आ जाऊ। मैं यहीं खड़ी हूं। लगों इसमें सारे।