Ghaziabad and Dehradun Missing Son: देहरादून और गाजियाबाद में सालों पहले 2 परिवारों ने अपना बेटा खो दिया था। कई साल बाद जब बेटा वापस लौटा तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था। हालांकि सच सामने आया तो सभी के होश उड़ गए। देहरादून का राजू और गाजियाबाद का मोनू एक ही निकले। आखिर ऐसा कैसे मुमकिन था? 2 जिलों के 2 घरों में एक जैसी शक्ल वाला शख्स कैसे हो सकता था? यह सवाल पुलिस को भी परेशान करने लगा और पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
16 साल पहले बिछड़ा था बेटा
देहरादून के एक परिवार ने अपने 9 साल के बच्चे को खो दिया था। 16 साल पहले हुई इस घटना को परिवार आज तक नहीं भूल पाया। हालांकि इसी साल जुलाई में एक शख्स ने उनके खोए हुए बेटे मोनू शर्मा होने का दावा किया। शख्स ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे किडनैप कर लिया था और राजस्थान लेकर चले गए थे। परिवार अपने बेटे को वापस पाकर बहुत खुश था। मगर पिछले शनिवार को जब गाजियाबाद से भी ऐसी ही कहानी सुनने को मिली तो पुलिस के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र में लोकसभा में नया बदलाव! सांसदों की सीटों पर लगेंगी नेमप्लेट
31 साल पहले हुई थी किडनैपिंग
देहरादून में मोनू शर्मा बनकर गए शख्स ने गाजियाबाद के एक परिवार के साथ भी ऐसा ही खेल रचा। उसने परिवार वालों को बताया कि वही भीम सिंह है, जिसे 31 साल पहले किडनैप कर लिया गया था। शनिवार की शाम को जब गाजियाबाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
शख्स का सच सामने आने के बाद देहरादून पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया। देहरादून पुलिस इनचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप पंत का कहना है कि एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी को कोई मानसिक बीमारी है। अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि युवक के पैसों के लिए परिवार से झूठ बोला है। हालांकि उसके पास एक कहानी है, जो वो सभी को सुनाता है कि बचपन में उसे किडनैप कर लिया गया था और नए शहर में वो खो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोन से खुलेगा राज
गाजियाबाद पुलिस ने शख्स का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फोन से काफी जानकारी मिल सकती है। फोन से जुड़े एक नंबर को आखिरी बार गाजियाबाद के इंदिरापुरम से ट्रेस किया गया था। हालांकि आरोपी का फोन अभी तक नहीं मिला है। पुलिस मामले के हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- कुतुब मीनार हटा दो, लाल किले में सबूत मिला तो कोर्ट जाएंगे… केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान