---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

क्या आप जानते हैं TRAIN का फुलफॉर्म ? भारतीय रेल से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब

General Knowledge : भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, लाखों यात्री रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। आज हम आपको भारतीय रेल से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी देने जा रहे हैं। क्या आपको पता है कि भारत में सबसे लंबी दूरी तरह करने वाली ट्रेन कौन सी है? पढ़िए पूरी खबर

Author Edited By : Avinash Tiwari Mar 1, 2024 08:15
Indian Railways
Indian Railways

General Knowledge : भारतीय रेलवे प्रतिदिन लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है। देश के लगभग हर कोने में रेल की कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है। लगातार विस्तार हो रहा है। आज हम दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क से जुड़े दिलचस्प सवालों का जवाब जानेंगे।

क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे का पहला वर्कशॉप कहां बना था? दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म कहां है? आइये ऐसे ही सवालों का जवाब जानते हैं।

---विज्ञापन---

रेलवे के पास 4 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कौन कौन से हैं?
हिमालयन रेलवे (1999), छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई (2004), नीलगिरि माउंटेन रेलवे (2005), और कालका शिमला रेलवे (2008) इस लिस्ट के बढ़ने की संभावना है।

दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म कहां है?
भारत के पास दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म है, जिसकी लंबाई 1,366 मीटर है, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर है।

---विज्ञापन---

क्या होता है TRAIN का फुलफॉर्म?
हिंदी में लोग ट्रेन को रेलगाड़ी या लौहपथगामिनी कहते हैं, अंग्रेजी में TRAIN कहते हैं। ट्रेन का फुलफॉर्म Tourist Railway Association Inc. होता है।

यह भी पढ़ें : ऐसा कागज जो पानी में नहीं भीगेगा! बस लगाना है ये पाउडर

भारत की सबसे लंबी और सबसे छोटी ट्रेन की सवारी जानते हैं आप?
विवेक एक्सप्रेस सबसे लंबी दूरी तय करती है, जो कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ तक की जाती है। यह ट्रेन 82 घंटे और 30 मिनट में 4189 किलोमीटर की दूरी तय करती है। भारत में सबसे छोटी ट्रेन यात्रा नागपुर से अजनी तक की जा सकती है, जो केवल 3 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

भारत में कहां एक ही जगह दो स्टेशन हैं?
अहमदनगर में, श्रीरामपुर और बेलापुर स्टेशन एक ही स्थान पर लेकिन ट्रैक के विपरीत दिशा में स्थित हैं।

भारत में कहां, एक ही जगह से सबसे अधिक रेल रुट निकलते हैं?
मथुरा जंक्शन से 7 रेलवे लाइनें निकलती हैं, जो एक ही स्थान से सबसे अधिक रेलवे मार्ग है।

यह भी पढ़ें : प्लास्टिक का अविष्कार कब और किसने किया था? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

भारतीय रेलवे का पहला वर्कशॉप कहां बना था?
ब्रिटिश सरकार की पहली रेलवे वर्कशॉप बिहार के मुंगेर के पास जमालपुर में स्थापित की गई थी।

First published on: Mar 01, 2024 08:15 AM

संबंधित खबरें