Death Spiral Ants: चीटियों के बारे में आप जानते ही होंगे, उन्हें देखा भी होगा। कुछ चीटियां इंसानों को काट लेती हैं तो बेहद जलन होती है तो वहीं कुछ ऐसी भी होती हैं जो काटती ही नहीं है। क्या आपको पता है कि एक चींटी ऐसी भी होती है तो आत्महत्या कर लेती है, वह भी अकेले नहीं बल्कि कई सारी चीटियां एक साथ अपनी जान दे देती हैं।
क्या आप जानते हैं Death Spiral?
आपको जानकर हैरानी होगी कि चींटियां कैसे आत्महत्या कर सकती हैं और क्यों अपना जीवन त्याग कर देती हैं? दरअसल यह वह जानबूझकर नहीं करती हैं लेकिन वह एक ऐसे जाल में फंस जाती हैं, जिससे वह बाहर निकल ही नहीं पाती और अपनी जान गंवा देती हैं। इसे अंग्रेजी में Death Spiral कहते हैं।
आर्मी चींटी अंधी होती हैं, वह अपने प्रमुख को फॉलो करते हुए चलती हैं। आगे चलने वाली प्रमुख चींटी एक खास प्रकार का गंध छोड़ती हैं, जिसे फॉलो करते हुए चीटियां पीछे-पीछे चलती हैं। इस दौरान अगर प्रमुख चीटीं से बाकी चीटियां भटक जाएं तो इनकी मौत निश्चित है।
बाहर नहीं निकल पातीं, चली जाती है जान
दरअसल जब प्रमुख चीटीं से अन्य चींटियां भटक जाती हैं तो वह गोल गोल घूमने लगती हैं और यह सिलसिला तब तक चलता है जब तक मौत नहीं हो जाती। वह लगातार गोल गोल घूमती रहती हैं और जब थक जाती हैं तो उनकी मौत हो जाती है। वह इससे बाहर नहीं निकल पातीं।
यह भी पढ़ें : एक ऐसी जगह, जहां से चारों दिशा में जाती है ट्रेन, जानिए कहां है डबल डायमंड क्रॉसिंग?
बता दें कि ये जो आर्मी आंट होती हैं ये भले ही ना देख पाती हों लेकिन अपना भोजन खोज लेती हैं। ये गंध सूंघते हुए इधर उधर घूमती हैं। इनमें एक केमिकल पाया जाता है जिसे फेरोमोन्स कहते हैं। इसी वजह से इनके अंदर एक दूसरे को फॉलो करने की आदत होती हैं और यही इनकी मौत का कारण भी बन जाता है।