---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Shadi Ka Video: दुल्हन ने दूल्हे की उतारी ऐसी आरती, मुंह खोल देखते रह गए बाराती, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन ने दुल्हे को बहुत ही शानदार अंदाज में आरती उतारी है. जिसे देख लोगों ने जमकर ठहाके लगाएं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 25, 2025 17:09

सोशल मीडिया पर एक बार फिर शादी का एक अनोखा और मजेदार वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो अपने हटके अंदाज की वजह से वायरल हो चुका है, जिसमें दुल्हन ने दूल्हे की आरती ऐसे अंदाज में उतारी कि पूरा इंटरनेट हंसी नहीं रोक पाया. आमतौर पर शादी की रस्मों में दुल्हन पारंपरिक थाली में दीया, चावल और रोली रखकर दूल्हे की आरती उतारती है, लेकिन इस बार कुछ बिल्कुल अलग नजर आया.

आमतौर पर दुल्हनें थाली में दीया, चावल और रोली रखकर दूल्हे की आरती उतारती हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में थाल में दिया की जगह सफेद मोमबत्तियां जली हुई थीं और बीच में एक अगरबत्ती लगी हुई थी. इसे देखकर वहां मौजूद लोग और वीडियो देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स खूब हंस पड़े. इस अनोखे सेटअप ने पूरे माहौल को मजेदार बना दिया.

---विज्ञापन---

आपको बता दें वीडियो को देख आसपास खड़े लोग और सोशल मीडिया यूजर्स थाली देख कर खूब हंस रहे हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में तरह–तरह की मजेदार कमेंटस भी आए . एक यूजर ने मजाक में लिखा, “हे भगवान! अब मोमबत्ती वाली आरती भी आने लगी!” जबकि दूसरे ने कहा, “यह है असली जुगाड़ शादी में भी क्रिएटिविटी!” कुछ लोगों ने इसे शादी के ट्रेंड में आया नया ट्विस्ट बताया, तो कुछ ने दुल्हन के आत्मविश्वास की तारीफ भी की. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि आजकल भारतीय शादियों में ऐसे मजेदार और हटके पल ही वायरल कंटेंट का नया सोर्स बन चुके हैं.

वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से इसे हजारों लाइक्स और व्यूज मिले और यह लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. हर दिन आने वाले मजेदार शादी वीडियो की कतार में यह नया वीडियो साबित करता है कि भारतीय शादियों में हंसी–मजाक और क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें- वोटिंग के समय Index Finger पर ही क्यों लगाई जाती है इलेक्शन इंक, अगर मतदाता के दोनों हाथ ही न हो तब क्या होता है?

First published on: Nov 25, 2025 05:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.