आपने बिल्लियों को हमेशा उछलते कूदते देखा होगा. एक पल यहां तो दूसरे पल वो किसी ऊंची जगह पर पहुंच जाती हैं. कुछ ऐसी ही मिजाज की एक बिल्ली है जिसका नाम है रेमी. रेमी की कुछ आदतों ने उनकी मालकिन को मुसीबत में डाल दिया है. दरअसल, अब रेमी के घर से बाहर जाने पर कोर्ट को भी बैन लगाना पड़ गया है. जी हां, सही पढ़ा आपने सोचिए कि आखिर क्यों एक बिल्ली के इधर-उधर घूमने के मामले में कोर्ट को बीच में आना पड़ा? इस खबर को पढ़ने के बाद आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा.
बता दें कि फ्रांस के हेरॉल्ट इलाके में रहने वाली डोमिनिक नाम की एक महिला की बिल्ली है जिसका नाम रेमी है. रेमी बेहद जिज्ञासू और साहसी बिल्ली है. रेमी को अपने घर के आस-पास घूमना बेहद पसंद है. अक्सर रेमी अपने पड़ोसी के घर की बाड़ में कूदकर बगीचे में चला जाता है. कभी रेमी वहां प्लास्टर पर अपने पंजों के निशान छोड़ देता है तो कभी उनकी रजाई पर पेशाब कर देता है. कई बार रेमी ने अपने पड़ोसी के घर के बगीचे में उछल कूद भी की और बगीचे की मिट्टी खोद दी. रेमी की इन हरकतों से उसका पड़ोसी बेहद परेशान हो गया और उसने रेमी की शिकायत कर दी.
रेमी पर लगा 1 लाख रुपये का जुर्माना
जब अदालत के पास ये मामला पहुंचा तो सब हैरान थे. जानकारी के अनुसार, जनवरी में अदालत ने पड़ोसी की बात मानते हुए कहा कि रेमी की मालकिन डोमिनिक को 1,250 यूरो का जुर्माना देना होगा. इसके बाद भी अगर रेमी अपने पड़ोसी की बाड़ में कूद कर गया तो उन्हें और जुर्माना भी देना पड़ सकता है. वहीं, डोमिनिक भी कोर्ट का ये फैसला सुनकर हैरान रह गईं. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे यह फैसला पता चला तो ऐसा लगा कि जैसे किसी ने मेरे सिर पर जोर से मार दिया हो.’
अब अपने घर में ही रहता है रेमी
अब डोमिनिक ने रेमी को घर में ही बंद रखना शुरू कर दिया है, लेकिन रेमी को घर के बाहर घूमना ज्यादा पसंद था. अब वो घर में ही रहता है जिसके कारण उसका वजन बढ़ गया है और वो चिड़चिड़ा भी हो गया है. डोमिनिक ने कहा, ‘अब मैं रेमी को घर में ही बंद रखती हूं अपने बगीचे में भी नहीं छोड़ती हूं क्योंकि डर लगता है कि कही वो बाड़ ना कूद जाए और फिर से पड़ोसी के घर में न चला जाए.’
कोर्ट के फैसले पर क्या बोलीं रेमी की मालकिन?
70 साल की डोमिनिक ने कहा कि उनका पड़ोसी कोर्ट में ये बात साबित भी नहीं कर पाया कि क्या सच में रेमी ने ही उनके बगीचे में ये सब किया था? क्योंकि आस-पास और भी कई बिल्लियां थीं और कुछ तो आवारा भी हैं. लेकिन कोर्ट ने भी उनकी बात नहीं मानी. अब तो यह मामला और बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें- ये है दुनिया की पहली ‘कैशलेस कंट्री’, बच्चों से लेकर बूढ़े तक…हर कोई ऐप से करता है पेमेंट
रेमी ने फिर से बाड़ फांदा?
बता दें कि रेमी ने इस घटना के बाद एक बार फिर से अपने पड़ोसी की बाड़ फांदी है. इस मामले के लिए रेमी की मालकिन डोमिनिक को दिसंबर में फिर से अदालत बुलाया गया है. इस बार अगर फैसला उनके खिलाफ गया तो उन्हें 2000 यूरो और 150 यूरो रोज का जुर्माना देना पड़ सकता है.
सोशल मीडिया पर भी हो रही रेमी की चर्चा
सोशल मीडिया पर जब लोगों को रेमी के बारे में पता चला तो कई लोग अदालत के फैसले को सुनकर हैरान रह गए. रेमी को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्लियां काफी चंचल होती हैं उनके अंदाज का मजा लिया जाता है शिकायतें नहीं की जाती हैं.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बेचारी बिल्ली को अब घर में बंद होकर रहना पड़ रहा है.’










